नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज को लेकर अब फैन्स में जबरदस्त उत्साह है। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, एशिया कप जिताने वाले कुछ स्टार खिलाड़ी इस सीरीज में नज़र नहीं आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम का ऐलान 4 अक्टूबर को किया जाएगा, और इस बार चयनकर्ता कुछ बड़े बदलाव करने के मूड में हैं।
भारतीय टीम अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां 19 अक्टूबर से तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। एशिया कप में जीत के हीरो रहे कई खिलाड़ी इस बार आराम पर रह सकते हैं या जगह गंवा सकते हैं। इनमें जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या जैसे नाम शामिल हैं। वजहें भी बिल्कुल साफ हैं टीम को वर्कलोड मैनेजमेंट और नए कॉम्बिनेशन को आज़माना है।
शुरुआत करते हैं जसप्रीत बुमराह से। बुमराह ने एशिया कप और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज दोनों में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन लगातार मैच खेलने की वजह से टीम मैनेजमेंट उन्हें आराम देना चाहती है, ताकि वह आने वाले टी20 मुकाबलों और बड़े टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह फिट रहें।
वहीं युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा, जिन्होंने एशिया कप फाइनल में धमाकेदार पारी खेली थी, शायद इस बार बाहर रहेंगे। दरअसल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे सीनियर खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं, जिससे मिडिल ऑर्डर में जगह मिलना मुश्किल है।
शुभमन गिल की बात करें तो उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिलने की संभावना है। जायसवाल के आने से टीम को लेफ्ट-राइट ओपनिंग कॉम्बिनेशन मिलेगा, जो ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ रणनीतिक रूप से बेहतर रहेगा।
इधर सूर्यकुमार यादव की फॉर्म भी चिंता का विषय है। टी20 के बादशाह माने जाने वाले सूर्या वनडे में अपनी छाप छोड़ने में अब तक सफल नहीं रहे हैं। ऐसे में चयनकर्ता इस सीरीज में उन पर भरोसा दोहराने से बच सकते हैं।
हार्दिक पंड्या को भी आराम दिए जाने की संभावना है। वह एशिया कप में लगातार खेले हैं और वनडे के तुरंत बाद टी20 सीरीज भी होनी है। ऐसे में टीम चाहेगी कि वह अगले फॉर्मेट के लिए पूरी तरह फ्रेश रहें।
कुल मिलाकर, ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे सीरीज में टीम इंडिया एक संतुलित लेकिन थोड़ा नया चेहरा लिए उतरेगी। चयनकर्ताओं का ध्यान खिलाड़ियों की फिटनेस और वर्कलोड पर रहेगा, ताकि आने वाले महीनों में किसी तरह की चोट की समस्या न आए।