नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबले हमेशा रोमांच और रिकॉर्ड से भरे रहते हैं। इन दोनों क्रिकेट महाशक्तियों के बीच जब भी भिड़ंत होती है, तो दर्शकों को चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिलती है। खासकर जब बात आती है एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने की, तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम।
साल 2013 के बेंगलुरु वनडे को भला कौन भूल सकता है? रोहित शर्मा ने उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। उन्होंने सिर्फ 158 गेंदों पर 209 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, जिसमें 16 छक्के और 12 चौके शामिल थे। उनकी इस तूफानी बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने 383 का विशाल स्कोर बनाया और मैच 57 रन से जीता। उस दिन ‘हिटमैन’ नाम सच में अमर हो गया था।
वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग। साल 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ उनकी 140 रन की नाबाद पारी ने पूरे मैच का रुख ही बदल दिया था। उन्होंने सिर्फ 121 गेंदों पर 8 छक्के और 4 चौके लगाए थे और ऑस्ट्रेलिया को तीसरी बार विश्व चैंपियन बना दिया था।
तीसरे स्थान पर हैं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, जिन्होंने 1998 में कानपुर में 89 गेंदों पर 100 रनों की यादगार पारी खेली थी। उस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 5 चौके जड़े थे। वो दौर सचिन के सुनहरे दिनों का था, जब वे अकेले दम पर भारत को मैच जिता देते थे।
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर फिर आते हैं रिकी पोंटिंग, जिन्होंने 2003 में बेंगलुरु में भारत के खिलाफ 108 रन की एक और ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 7 छक्के ठोके थे। वहीं, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी पीछे नहीं रहे। जयपुर में 2013 के मुकाबले में कोहली ने महज 52 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए थे, जिसमें 7 छक्के और 8 चौके शामिल थे। उस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 192.30 का था, जो आज भी फैन्स को रोमांचित कर देता है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐसे मुकाबले सिर्फ रन और रिकॉर्ड का खेल नहीं, बल्कि जुनून, जज्बे और क्रिकेट की असली खूबसूरती का प्रतीक हैं।