नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट की जंग एक बार फिर शुरू होने जा रही है। 19 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और उसके बाद पांच टी20 मैचों की रोमांचक सीरीज खेली जाएगी। एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं और खिलाड़ी कंगारुओं को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार दिख रहे हैं। लेकिन इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लग चुका है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल प्रैक्टिस सेशन के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, माउंट माउंगानुई में नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय मिच ओवेन का जोरदार शॉट सीधा मैक्सवेल के हाथ पर जाकर लगा। जांच के बाद उनकी हथेली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है, जिसके चलते वे न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई सलेक्टर्स ने तुरंत फैसला लेते हुए विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश फिलिप को उनकी जगह टीम में शामिल किया है। न्यूजीलैंड दौरे पर कंगारुओं को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके बाद टीम इंडिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज का सफर शुरू होगा। यह चोट मैक्सवेल के लिए ही नहीं बल्कि पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ी परेशानी है क्योंकि वह अपने दम पर मैच का रुख पलटने में माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं।
याद दिला दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक दोहरा शतक जड़ा था। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी कंगारू टीम के लिए सिरदर्द साबित हो सकती है। उनके साथी खिलाड़ी मैथ्यू शॉर्ट ने भी माना कि मिच ओवेन की गेंदबाजी और शॉट्स को फेस करना आसान नहीं होता और दुर्भाग्य से यह शॉट सीधा मैक्सवेल की हथेली पर जा लगा।
न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड इस प्रकार है – मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबट, जेवियर बार्टलेट, एलेक्स केरी, टिम डेविड, बेन ड्वारसुइस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मैथ्यू कुनेमन, मैथ्यू शॉर्ट, मिच ओवेन, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा।
अगर मैक्सवेल भारत दौरे तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाते, तो यह सीरीज कंगारुओं के लिए और भी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है। वहीं टीम इंडिया अपने घरेलू हालात और मौजूदा फॉर्म के दम पर इस सीरीज को जीतने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है।