IND vs AUS: एडिलेड में टीम इंडिया करेगी पलटवार, दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा करारा जवाब, जानिए इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज अब और भी दिलचस्प हो चुकी है। पहला मुकाबला बारिश की वजह से छोटा हुआ और नतीजा टीम इंडिया के हक में नहीं गया। अब शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में मैदान संभालेगी, जहां उसका मकसद साफ है सीरीज को 1-1 से बराबर करना। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर यह आसान नहीं होगा, क्योंकि कंगारू टीम अपने घरेलू मैदान पर बेहद मजबूत मानी जाती है।

एडिलेड ओवल पर भारत का रिकॉर्ड देखे तो आंकड़े उम्मीद जरूर जगाते हैं। टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक 15 वनडे खेले हैं, जिनमें 9 में जीत दर्ज की और 5 में हार झेली है, जबकि एक मुकाबला टाई रहा। साल 2019 में भारत ने यहीं ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की थी। हालांकि, दोनों टीमों के बीच एडिलेड में कुल 6 मैच हुए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 4 बार जीत दर्ज की है, जबकि भारत को सिर्फ 2 बार सफलता मिली है।

पहले वनडे की बात करें तो मैच बारिश से प्रभावित रहा और 26 ओवर का कर दिया गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रन बनाए, जिसमें गेंदबाजों के सामने बल्लेबाज जूझते नजर आए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 21.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए 7 विकेट से मैच जीत लिया। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि एडिलेड में रोहित शर्मा, विराट कोहली और कप्तान शुभमन गिल जैसे स्टार खिलाड़ी भारत को वापसी दिला पाते हैं या नहीं।

टीम इंडिया का स्क्वॉड अनुभव और युवा जोश का मिला-जुला मिश्रण है। शुभमन गिल की अगुवाई में रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज हैं, तो वहीं ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा और नितीश रेड्डी जैसे युवा चेहरे टीम में नई ऊर्जा भर रहे हैं। गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की जोड़ी से काफी उम्मीदें हैं।

दूसरी ओर, मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम भी फुल फॉर्म में नजर आ रही है। जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और एडम जंपा जैसे अनुभवी गेंदबाजों के साथ कंगारू टीम एडिलेड में जीत का सिलसिला जारी रखने के इरादे से उतरेगी। कुल मिलाकर यह मुकाबला रोमांच, रणनीति और जज्बे से भरपूर होने वाला है।

Leave a Comment