नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस महीने से एक और हाई-वोल्टेज क्रिकेट सीरीज शुरू होने जा रही है। टीम इंडिया 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसके बाद रोमांचक टी20 मुकाबले होंगे। भारतीय टीम का ऐलान पहले ही हो चुका था और अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी दोनों सीरीज के लिए अपनी स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। इस दौरे को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी का अहम हिस्सा माना जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे और टी20I सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम चुनी गई है। दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की धमाकेदार वापसी हुई है, जबकि मैट शॉर्ट भी चोट से उबरकर लौटे हैं। वहीं मिच ओवेन भी पूरी तरह फिट होकर स्क्वॉड का हिस्सा बन गए हैं। सबसे खास बात यह है कि मैथ्यू रेनशॉ तीन साल बाद वनडे टीम में शामिल किए गए हैं। रेनशॉ ने ऑस्ट्रेलिया ए और क्वींसलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम:
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।
ऑस्ट्रेलिया की T20 टीम (पहले दो मैचों के लिए):
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।
वहीं, भारतीय टीम में युवा और अनुभव का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा। वनडे में शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई है, जबकि सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की अगुवाई करेंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज भी वनडे टीम में मौजूद रहेंगे, जो इस दौरे को और खास बना देंगे।
भारत की वनडे टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल।
भारत की T20 टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।
ऑस्ट्रेलियाई सलेक्शन कमिटी के चीफ जॉर्ज बेली ने कहा कि टीम सलेक्शन में टेस्ट और वर्ल्ड कप की तैयारी को संतुलित करने पर ध्यान दिया गया है। वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया का लक्ष्य रहेगा कि वो विदेशी धरती पर दमदार प्रदर्शन करे और वर्ल्ड कप से पहले अपनी लय को मजबूत बनाए।