IND vs AUS 1st ODI: पर्थ की पिच पर तेज गेंदबाजों का दबदबा या बल्ले से रनों की बौछार? जानिए कौन मारेगा बाजी

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित वनडे सीरीज का आगाज़ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम से होने जा रहा है। यह मुकाबला सिर्फ दो दिग्गज टीमों के बीच नहीं, बल्कि अनुभव बनाम रणनीति की जंग भी होगा। इस मैच की खास बात यह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सितारे संभवतः आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर वनडे में साथ दिखेंगे, क्योंकि दोनों ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। फैन्स के लिए ये मैच किसी त्योहार से कम नहीं होगा।

अब बात करते हैं हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की। भारत और ऑस्ट्रेलिया अब तक 152 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें भारत ने 58 में जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 84 बार बाजी मारी है। 10 मुकाबले बिना किसी नतीजे के खत्म हुए। ये आंकड़े साफ बताते हैं कि कंगारू टीम का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है, लेकिन भारतीय टीम की हालिया फॉर्म को देखते हुए तस्वीर इस बार बदल भी सकती है।

जहां तक पर्थ की पिच की बात है, तो यह मैदान तेज गेंदबाजों के लिए किसी सपने से कम नहीं है। यहां की उछाल और गति बल्लेबाजों की असली परीक्षा लेती है। ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए अब तक के तीन वनडे में दो बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। औसत स्कोर केवल 183 रहा है, जो बताता है कि रन बनाना आसान नहीं होगा। तेज गेंदबाज यहां स्पिनरों की तुलना में पांच गुना ज्यादा विकेट झटकते हैं। इसलिए शुरुआती ओवर्स में बल्लेबाजों को बेहद सावधानी से खेलना होगा।

मौसम की बात करें तो रविवार को पर्थ का मौसम क्रिकेट के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। हल्के बादल और सुहावनी हवा खिलाड़ियों को राहत देगी। बारिश का कोई खतरा नहीं है, इसलिए पूरा मैच खेला जा सकेगा। इस ट्रैक पर अगर कोई टीम 260 के आसपास का स्कोर बना लेती है, तो उसे जीत के बेहद करीब माना जा सकता है।

कुल मिलाकर, पर्थ का यह मुकाबला रोमांच, रणनीति और सरप्राइज से भरा रहेगा। जहां एक ओर भारतीय बल्लेबाजी की ताकत है, वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक पूरी तरह तैयार है। अब देखना ये होगा कि तेज़ और उछालभरी पिच पर बल्ले की गूंज सुनाई देगी या फिर गेंद की गड़गड़ाहट!

Leave a Comment