CIBIL score poor get loan. आज के इस आर्थिक युग में हर किसी के पास में पैसा होना जरुरी बन गया है, जिससे कई बार लोगों के पास में कई कामों के वजह से बैंक खाता खाली हो जाता है, जिससे लोन तक लेना पड़ जाता हैै। ऐसे में आप का CIBIL स्कोर खास अंक तक होना चाहिए, वरना बैंक आप के लोन आवेदन को रिजेक्ट कर देतीं है। लेकिन दिक्कत तब आती है जब आपका क्रेडिट स्कोर 750 से नीचे होता है। ऐसे में बैंक अक्सर लोन देने से मना कर देते हैं।
दरअसल लोन लेना आजकल लगभग हर किसी की ज़रूरत बन चुका है,चाहे घर खरीदना हो, बिज़नेस बढ़ाना हो या फिर अचानक आए मेडिकल खर्च को पूरा करना। क्योंकि इतनी बड़ी पूंजी जुटाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है, जिससे लोन का सहारा लेना पड़ जाता है।
ये भी पढ़ें-बुजुर्गों में बढ़ा हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टिंग का ट्रेंड, लेकिन ध्यान रखें ये अहम बातें
लेकिन अच्छी बात यह है कि खराब CIBIL स्कोर के बावजूद भी लोन मिल सकता है। बस आपको सही विकल्प चुनने होंगे। आगे आप को खराब CIBIL स्कोर पर लोन पाने के आसान तरीके बताए गए है।
जॉइंट लोन या गारंटर वाला लोन
अगर आपका क्रेडिट स्कोर कमजोर है, तो आप किसी भरोसेमंद को-एप्लीकेंट या गारंटर जोड़ सकते हैं, जिनका CIBIL स्कोर अच्छा हो। इससे बैंक का भरोसा बढ़ता है और लोन अप्रूवल की संभावना ज्यादा हो जाती है। तो वही अगर को-एप्लीकेंट महिला है, तो ब्याज दर में छूट भी मिल सकती है।
गोल्ड लोन
सोने के बदले लिया गया लोन सबसे आसान और तेज़ विकल्प है। इसमें आपका CIBIL स्कोर मायने नहीं रखता। बता दें कि आपको सोने की कीमत का लगभग 75% तक लोन मिल सकता है। इस तरह के लोन पाने में डॉक्युमेंटेशन बेहद आसान हैऔर अप्रूवल फास्ट मिलता है।
एडवांस सैलरी लोन
अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो कई कंपनियां कर्मचारियों को सैलरी के आधार पर एडवांस देती हैं। आमतौर पर यह आपकी सैलरी का 2–3 गुना तक हो सकता है। जिसे आप EMI में आसानी से चुकाया जा सकते हैं। यहां पर खराब क्रेडिट स्कोर होने पर भी दिक्कत नहीं आती।
ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट के बाद खेती में किया कमाल, छत्तीसगढ़ के इस किसान ने रचा इतिहास!
NBFC से लोन
नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFCs) बैंक की तुलना में ज्यादा लचीली होती हैं। ये खराब CIBIL स्कोर वालों को भी पर्सनल या बिजनेस लोन देती हैं। ब्याज दर थोड़ी ज्यादा हो सकती है। यहां पर डॉक्युमेंटेशन आसान रहता है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि आप छोटे-छोटे लोन लेकर CIBIL स्कोर मजबूत बना सकते हैं, जिससे आगे चल कर आप को कम ब्याज पर लोन मिलेगा।