Aadhaar LPG Link: आज के समय में आधार कार्ड हर तरह की सरकारी योजनाओं से जुड़ा सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है। चाहे बैंक खाता खोलना हो या किसी योजना का लाभ लेना हो, आधार का इस्तेमाल अनिवार्य है। एलपीजी गैस कनेक्शन को आधार से जोड़ने का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि सब्सिडी का लाभ सिर्फ असली उपभोक्ताओं तक पहुंचे और कोई भी फर्जी तरीके से इसका फायदा न उठा सके।
इसे भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल भूल जाइए! ये रही ₹10 लाख में टॉप 5 CNG कारें
LPG सब्सिडी क्या है?
एलपीजी सब्सिडी एक वित्तीय सहायता है, जिसे सरकार घरेलू गैस उपभोक्ताओं को देती है। सब्सिडी की राशि हर महीने अंतरराष्ट्रीय ईंधन कीमतों और सरकारी सीमाओं के अनुसार बदल सकती है। कभी यह राशि 79 रुपये होती है तो कभी 300 रुपये से अधिक, वहीं कई बार सब्सिडी नहीं भी मिलती। ध्यान देने वाली बात यह है कि जिन लोगों की सालाना आय 10 लाख रुपये से अधिक है, उन्हें यह सब्सिडी नहीं मिलती।
घर बैठे ऑनलाइन लिंक करने का तरीका
LPG कनेक्शन को आधार से जोड़ने के लिए सबसे आसान तरीका ऑनलाइन है। उपभोक्ता UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘Benefit Type’ में LPG का चयन करते हैं। इसके बाद इंडेन, भारत गैस या एचपी गैस में से अपनी कंपनी चुननी होती है। फिर डिस्ट्रीब्यूटर का नाम, कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर डालकर सबमिट करना होता है। इसके बाद ओटीपी वेरिफिकेशन पूरा होने पर कन्फर्मेशन संदेश मोबाइल और ईमेल पर भेज दिया जाता है।
ऑफलाइन तरीका भी है आसान
जिन लोगों को ऑनलाइन में दिक्कत आती है, वे ऑफलाइन प्रक्रिया अपना सकते हैं। इसके लिए नजदीकी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के कार्यालय में जाकर आधार कार्ड की कॉपी और एलपीजी कनेक्शन से जुड़ी जानकारी देनी होती है। डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा वेरिफिकेशन के बाद आधार और एलपीजी कनेक्शन लिंक हो जाता है।
इसे भी पढ़ें- सिर्फ ₹12,999 में Realme P3 Lite 5G फोन लॉन्च, मिलेगी 6000mAh बैटरी और 32MP कैमरा
बार-बार सब्सिडी क्यों रुक जाती है
कई उपभोक्ताओं की शिकायत रहती है कि अचानक उनके खाते में सब्सिडी आना बंद हो जाती है। इसका कारण हो सकता है कि आधार और बैंक खाते की लिंकिंग पूरी न हो, कनेक्शन सही तरह से अपडेट न हो या फिर आयकर विभाग में वार्षिक आय 10 लाख रुपये से अधिक दर्ज हो। इसलिए समय-समय पर लिंकिंग और अपडेट की जांच करना जरूरी है।