नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के लिए आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग्स बेहद खास रही हैं। टीम इंडिया के रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने पहली बार आईसीसी टी20 इंटरनेशनल गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 पोज़िशन हासिल की है। वह ऐसा करने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।
वरुण चक्रवर्ती का शानदार प्रदर्शन
34 वर्षीय वरुण को यह सफलता उनके हालिया धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से मिली है। एशिया कप 2025 में वह भारत के लिए लगातार प्रभावी गेंदबाजी कर रहे हैं। यूएई के खिलाफ उन्होंने 4 रन देकर 1 विकेट चटकाया। पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 24 रन देकर एक विकेट लिया।
इस शानदार परफॉर्मेंस की वजह से वरुण तीन स्थान ऊपर पहुंचकर नंबर-1 बन गए। अब न्यूजीलैंड के जैकोब डफी दूसरे और वेस्टइंडीज के अकील हुसैन तीसरे पायदान पर हैं।
कुलदीप यादव को भी बंपर फायदा
वरुण के अलावा भारत के कुलदीप यादव ने भी जबरदस्त छलांग लगाई है। वह 16 पायदान ऊपर उठकर अब 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
बैटर्स रैंकिंग: अभिषेक शर्मा का जलवा
ICC की ताज़ा टी20I बैटर्स रैंकिंग में भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल की है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच में 31 रन बनाए थे। इसी प्रदर्शन के दम पर वह नंबर-1 बल्लेबाज बन गए .वहीं, इंग्लैंड के फिल साल्ट और जोस बटलर एक-एक पायदान ऊपर उठकर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। भारत के तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल को रैंकिंग में नुकसान हुआ है, जबकि उपकप्तान शुभमन गिल चार स्थान चढ़कर 39वें नंबर पर पहुंचे हैं। साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस 11वें और एडन मार्करम 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडर्स रैंकिंग: हार्दिक पांड्या टॉप पर
आईसीसी की ऑलराउंडर्स रैंकिंग में भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पहले स्थान पर काबिज हैं। पाकिस्तान के सैम अयूब पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि भारत के अक्षर पटेल 12वें और अभिषेक शर्मा 14वें स्थान पर हैं।