ICC T20I Rankings: अभिषेक शर्मा नंबर-1 पर बरकरार, फिल साल्ट-बटलर की धमाकेदार एंट्री, सूर्या-तिलक को झटका

नई दिल्ली: ICC ने टी20 इंटरनेशनल की ताज़ा रैंकिंग जारी कर दी है, और इस बार इसमें जबरदस्त उलटफेर देखने को मिला है। एशिया कप 2025 में हर दिन रोमांचक मुकाबले हो रहे हैं और उसका सीधा असर खिलाड़ियों की रैंकिंग पर भी साफ झलक रहा है। भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा अभी भी नंबर-1 पोजीशन पर काबिज हैं, लेकिन इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों फिल साल्ट और जॉस बटलर ने रेस को और भी दिलचस्प बना दिया है। वहीं भारत के तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव को नुकसान झेलना पड़ा है।

अभिषेक शर्मा का नया रिकॉर्ड

भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक पारी खेलकर अपनी रेटिंग को बढ़ाया। अब उनका स्कोर 884 पॉइंट्स हो गया है, जो उनकी करियर की सबसे हाई रैंकिंग है। इस उपलब्धि के साथ अभिषेक ने भारतीय क्रिकेट के लिए नया इतिहास रच दिया है।

फिल साल्ट की बड़ी छलांग

इंग्लैंड के फिल साल्ट ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्होंने लंबी छलांग लगाई और अब वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग फिलहाल 838 पॉइंट्स है।

जॉस बटलर टॉप-3 में शामिल

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ उम्दा बल्लेबाजी की और एक पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए। बटलर की रेटिंग अब 794 पॉइंट्स है।

तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को नुकसान

भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा दो पायदान नीचे फिसलकर अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं, उनकी रेटिंग 792 पॉइंट्स है। वहीं भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी एक पायदान नीचे गिरकर अब सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 747 पॉइंट्स रह गई है। एक समय ऐसा भी था जब सूर्या की रेटिंग 912 पॉइंट्स तक पहुंची थी, लेकिन अब वे काफी नीचे आ चुके हैं।

बाकी टॉप-10 खिलाड़ी

ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया) – 5वें नंबर पर (जैसे थे वैसे)

पथुम निसांका (श्रीलंका) – एक स्थान ऊपर उठकर 6ठे नंबर पर (751 पॉइंट्स)

टिम साइफर्ट (न्यूजीलैंड) – 8वें स्थान पर

कुसल परेरा (श्रीलंका) – 9वें स्थान पर

टिम डेविड (ऑस्ट्रेलिया) – 10वें नंबर पर (676 पॉइंट्स)

ICC टी20 रैंकिंग्स का यह अपडेट साफ दिखाता है कि एशिया कप और हालिया सीरीज का खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बड़ा असर पड़ता है। जहां अभिषेक शर्मा अपने करियर के सुनहरे दौर से गुजर रहे हैं, वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ी भी टॉप-3 में घुसकर भारत के लिए चुनौती खड़ी कर रहे हैं।

Leave a Comment