नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने होने वाले हैं। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया लंबा सफर तय कर पर्थ पहुंच चुकी है, जहां दोनों टीमें 19 अक्टूबर, रविवार को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भिड़ेंगी। लेकिन इस बहुप्रतीक्षित भिड़ंत से पहले एक नजर डालते हैं कि आईसीसी वनडे रैंकिंग में दोनों टीमों की स्थिति क्या है और क्या इस सीरीज के बाद कोई बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है।
फिलहाल टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर मजबूती से काबिज है। 14 अक्टूबर तक अपडेट हुई रैंकिंग के मुताबिक भारत की रेटिंग 124 है। गौर करने वाली बात ये है कि भारत ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला, इसके बावजूद उसकी रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा। बाकी टीमें भले बीच-बीच में खेलती रहीं, लेकिन भारत की स्थिति टॉप पर कायम रही। यह दिखाता है कि भारत की पिछली परफॉर्मेंस कितनी दमदार रही है।
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर मौजूद है। कंगारू टीम की रेटिंग 106 है। न्यूजीलैंड फिलहाल दूसरे नंबर पर है जिसकी रेटिंग 109 है। यानी अगर ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ तीन मैचों की यह वनडे सीरीज जीत लेता है, तो वह न्यूजीलैंड को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच सकता है। लेकिन अगर उसे हार झेलनी पड़ी, तो उसकी रैंकिंग और नीचे जाने का खतरा भी है। भारत की बढ़त इतनी मजबूत है कि उसे टॉप से हटाना फिलहाल किसी टीम के लिए आसान नहीं होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हमेशा ही क्रिकेट फैन्स के लिए रोमांच से भरी होती है। चाहे टेस्ट हो या वनडे, दोनों के बीच हर मुकाबला एक “मिनी फाइनल” जैसा होता है। इस बार तो रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के कारण उत्सुकता और भी बढ़ गई है। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी रहेंगी कि ये दोनों सीनियर खिलाड़ी अपने अनुभव से टीम को कितना फायदा दिलाते हैं और क्या इस सीरीज से उनके वनडे भविष्य की तस्वीर भी साफ होगी।
कुल मिलाकर, भले ही यह सीरीज नंबर-1 और नंबर-2 टीम के बीच नहीं है, लेकिन इसमें जोश, टक्कर और क्रिकेट का हर रंग देखने को मिलेगा। पर्थ की तेज पिच पर गिल की कप्तानी और ऑस्ट्रेलिया की आक्रामक रणनीति दोनों मिलकर इसे एक यादगार सीरीज बना सकती हैं।