ICC ODI Rankings: ऑस्ट्रेलिया के सामने इतिहास रचने का मौका, हार मिली तो वनडे रैंकिंग में होगा दोहरा नुकसान

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रही वनडे सीरीज इस वक्त बेहद रोमांचक मोड़ पर है। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर न केवल सीरीज अपने नाम कर ली है, बल्कि अब उसकी नजर भारत का ‘सूपड़ा साफ’ करने पर है। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरा मुकाबला भी जीत जाती है तो यह उनके लिए ऐतिहासिक जीत होगी। वहीं अगर भारत इस आखिरी मैच में वापसी कर गया, तो कंगारुओं को रैंकिंग में दोहरा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग के मुताबिक, लगातार दो मैच हारने के बावजूद टीम इंडिया नंबर-1 पोजीशन पर बनी हुई है। भारत की रेटिंग इस वक्त 121 है। हालांकि दो हार के बाद रेटिंग में हल्की गिरावट आई है, लेकिन यह इतनी नहीं कि भारत की टॉप रैंक खतरे में पड़े। दूसरी ओर, दो जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 110 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। उसे एक पायदान का फायदा हुआ है और न्यूजीलैंड को नीचे धकेल दिया है।

अब बात करें न्यूजीलैंड की तो कीवी टीम की रेटिंग 109 रह गई है, जिससे वह दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गई है। अगर ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे हारता है तो उसकी रेटिंग फिर घटकर 109 हो जाएगी। ऐसे में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों बराबर रेटिंग पर आ जाएंगे, लेकिन कीवी टीम नेट रेटिंग के आधार पर दोबारा दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। वहीं भारत की रेटिंग फिर से 122 तक बढ़ जाएगी, जिससे उसकी बादशाहत और मजबूत हो जाएगी।

सिडनी में होने वाले तीसरे वनडे पर सबकी नजरें टिकी हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला जीत लेता है तो भारत की रेटिंग घटकर 119 रह जाएगी, जबकि कंगारू 111 अंकों के साथ अपनी पकड़ और मजबूत कर लेंगे। लेकिन अगर उन्हें हार मिली, तो इतिहास रचने का सुनहरा मौका भी चला जाएगा और साथ ही आईसीसी रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान भी होगा।

अब देखना यह दिलचस्प होगा कि 25 अक्टूबर को सिडनी के मैदान पर कौन-सी टीम बाजी मारती है, क्या ऑस्ट्रेलिया क्लीन स्वीप कर इतिहास रचेगा या भारत वापसी कर अपनी बादशाहत को और पुख्ता करेगा।

Leave a Comment