नए डिजाइन और फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगी Hyundai की नई Venue, जानें पूरी डिटेल

हुंडई मोटर इंडिया अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई वेन्यू का फेसलिफ्टेड (Hyundai Venue Facelift) वर्जन 24 अक्टूबर 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। इस गाड़ी को कई बार टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद किया गया है और हाल ही में इसके इंटीरियर की तस्वीरें भी सामने आई हैं। हालांकि इसका एक्सटीरियर अभी भी कैमोफ्लाज में है लेकिन बदलाव साफ झलकते हैं।

इसे भी पढ़ें- टियागो पर 1.20 लाख तो Nexon 2 लाख रुपये तक सस्ती हुई, देखें टाटा की 8 कारों पर छूट, मौका सिमित समय के लिए…

डिजाइन में होंगे बड़े बदलाव

नई हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को कंपनी ने अपने लेटेस्ट डिजाइन लैंग्वेज में तैयार किया है। इसमें पहले से बड़ा और चौड़ा ग्रिल, वर्टिकल इंसर्ट्स और आकर्षक LED DRLs देखने को मिलेंगे। लोअर बंपर में स्क्वायर शेप हेडलैंप्स दिए गए हैं जो कार को ज्यादा बोल्ड लुक देते हैं। साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नहीं है, लेकिन नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स जरूर ध्यान खींचते हैं। बेस और मिड वेरिएंट में 16 इंच के व्हील्स और टॉप वेरिएंट में 17 इंच के अलॉय मिलेंगे।

इंटीरियर में हाईटेक फीचर्स

वेन्यू फेसलिफ्ट का इंटीरियर पूरी तरह बदलता नजर आता है। इसमें डुअल 10.2 इंच का फ्लोटिंग स्क्रीन सेटअप दिया जाएगा, जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और भी प्रीमियम बनाएगा। इसके साथ ही नया सेंट्रल कंसोल, रीडिज़ाइन किए गए AC वेंट्स, फिजिकल बटन कंट्रोल्स और नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। कार में इंटीग्रेटेड डैशकैम और ऑटो-डिमिंग IRVM जैसी मॉडर्न टेक्नोलॉजी भी शामिल की गई है। फीचर्स की लंबी लिस्ट में पैनोरामिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स और एम्बिएंट लाइटिंग जैसी प्रीमियम सुविधाएं होंगी।

इसे भी पढ़ें- 26 के माइलेज के साथ Maruti New XL6 2025: पॉवरफुल इंजन ओर लेटेस्ट फीचर्स और सुविधाएं

इंजन और पावरट्रेन

नई हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट के इंजन ऑप्शन पुराने मॉडल की तरह ही रहेंगे। इसमें 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा। गियरबॉक्स के तौर पर 5 स्पीड MT, 6 स्पीड MT, 6 स्पीड iMT, 6 स्पीड ऑटोमैटिक और 7 स्पीड DCT का विकल्प उपलब्ध रहेगा। यानी पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन ड्राइविंग और कंफर्ट फीचर्स को और बेहतर बनाया गया है।

Leave a Comment