भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में हाइब्रिड एसयूवी की मांग तेजी से बढ़ रही है। लोग अब ऐसी गाड़ियों को प्राथमिकता दे रहे हैं जिनमें माइलेज और परफॉर्मेंस का परफेक्ट बैलेंस मिले। इस बढ़ती डिमांड को देखते हुए दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई आने वाले सालों में कई नई हाइब्रिड एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें नई जनरेशन की हुंडई क्रेटा, एक बिल्कुल नई तीन-रो SUV और ग्लोबली पॉपुलर हुंडई पैलिसेड शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- OnePlus 15 Launch: 165Hz डिस्प्ले, 7,000mAh के साथ हाई-एंड गेमिंग फ्लैगशिप फोन!
हुंडई क्रेटा हाइब्रिड 2027 तक होगी लॉन्च
हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी क्रेटा का हाइब्रिड वर्जन भारतीय बाजार में बड़ा बदलाव ला सकता है। कंपनी 2027 तक इसे नए डिजाइन और मॉडर्न प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करेगी। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल, डीजल और टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प उपलब्ध रहेंगे। खास बात यह है कि इसके साथ हाइब्रिड वेरिएंट भी पेश किया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी अपडेटेड क्रेटा EV भी भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च करने की योजना बना रही है।
नई तीन-रो एसयूवी Ni1i
हुंडई एक और नई SUV कोडनेम Ni1i पर भी काम कर रही है। यह गाड़ी 2027 तक भारतीय सड़कों पर आ सकती है। इसे अल्काजार और ट्यूसॉन के बीच पोजिशन किया जाएगा। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन को हाइब्रिड सेटअप के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। इसका निर्माण हुंडई के तालेगांव प्लांट में किया जाएगा। कंपनी का मानना है कि यह एसयूवी फैमिली कार सेगमेंट में बड़ी भूमिका निभाएगी।
इसे भी पढ़ें- Mahindra Scorpio EV अवतार में होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में 500km की धाकड़ रेंज ओर धमाकेदार फीचर्स से लैस
भारत में लॉन्च हो सकती है हुंडई पैलिसेड
हुंडई पैलिसेड को भारत में लाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। यह कंपनी की सबसे लग्जरी और प्रीमियम SUV मानी जाती है। पैलिसेड में 2.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर का कॉम्बिनेशन मिलेगा, जो 334bhp पावर और 460Nm टॉर्क जनरेट करेगा। कंपनी का दावा है कि पैलिसेड लगभग 14kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम होगी। अगर सब कुछ प्लान के अनुसार रहा तो इसे 2028 तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।