Hyundai i20 N Line facelift: नए फीचर्स और जबर्दस्त माइलेज के साथ पॉवरफूल इंजन से लेस 

Hyundai i20 N Line Facelift: हुंडई मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी नई फेसलिफ्ट i20 का N Line संस्करण लांच करने जा रही है। इसे भारतीय बाजार में ग्लोबल स्तर पर बहुत जल्द लॉन्च किया जाने वाला है। हुंडई i20 फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में पिछले साल सितंबर के महीने में लॉन्च किया गया था, यह वर्तमान में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट के अंदर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है। नई हुंडई i20 N Line फेसलिफ्ट में कई छोटे परिवर्तनों के साथ नया केबिन थीम और कुछ खास फीचर्स भी मिलने वाले हैं। 

Hyundai i20 N Line Facelift Design 

आगामी हुंडई i20 N Line में खास तौर पर कई बाहरी परिवर्तन देखने को मिलने वाले हैं, जैसे कि इसमें पीछे की तरफ हम हुंडई N Line की बैचिंग के साथ नया स्पोर्टी बंपर, ब्लैक फिनिश के साथ ग्रिल, नई एलइडी लाइटिंग सेटअप के साथ नया एलइडी डीआरएल और साइड प्रोफाइल में भी नया डिजाइन किया गया 17 इंच का डायमंड कट एलॉय व्हील्स मिलने वाला है। इसके अलावा क्रोम फिनिश के साथ ट्विन एग्जास्ट पाइप भी अतिरिक्त परिवर्तनों में देखने को मिलने वाला है। 

Colors Options 

इसके अलावा हुंडई i20 N Line फेसलिफ्ट में Lumen Grey pearl, Metal Blue Pearl, Vibrant Blue pearl और Lucid Lime Metallic रंग विकल्प मिलने वाले हैं। 

Hyundai i20 N Line Facelift Cabin And Features

सिर्फ बाहरी परिवर्तन ही नहीं इससे केबिन में भी हमें कहीं खास परिवर्तन देखने को मिलने वाले हैं। अंदर केबिन की तरफ हमें ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ कई स्थानों पर लाल एलिमेंट्स का प्रयोग और नई लेदर सीट भी मिलने वाली है। इसके अलावा स्पोर्टी गियर बॉक्स, एलमुनियम लुक वाले पैडल शिफ्टर और N Line वेरिएंट के लिए खास स्टेरिंग व्हील भी मिलता है।

2025 Volkswagen Virtus: क्या आपको खरीदना चाहिए? जाने कीमत, इंजन ओर फीचर्स की जानकारी – 

Features list 

वही फीचर्स में मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ बड़ी इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, कई रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीटें, बोस स्पीकर साउंड सिस्टम, 

Safety features

इसके अलावा सुरक्षा सुविधा में स्टैंडर्ड तौर पर सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS के साथ EBD, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, डे नाइट IRVM और 360 डिग्री कैमरा मिल सकता है।

New TVS Apache RTR 160 2V: हाईटेक फीचर्स ओर दमदार पॉवर से भरपूर, नई कीमत के साथ –

Engine Specifications 

बोनट के नीचे हुंडई i20 ऑनलाइन को संचालित करने के लिए मौजूदा इंजन विकल्प का ही प्रयोग किया जाने वाला है। 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 118 बीएचपी और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।‌ यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डुएल क्लच ट्रांसमिशन के साथ संचालित किया जाने वाला है। इसके नॉर्मल वेरिएंट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 83 बीएचपी और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। 

Price And Rivals 

आगामी हुंडई i20 N Line की कीमत भारतीय बाजार में करीबन 11.40 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। और लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला मुख्य रूप से टाटा अल्ट्रोज रेसर के साथ होने वाला है। ‌

Leave a Comment