Hyundai i20 Knight Edition: हुंडई मोटर्स लगातार भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम गाड़ियों को नए नाइट एडमिशन के साथ पेश कर रही है। हुंडई i20 एक प्रीमियम लेवल हैचबैक गाड़ी है जिससे कि अब एक नए नाइट एडिशन के साथ भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है। हुंडई i20 नाइट एडिशन में आपको नए बाहरी परिवर्तन के साथ-साथ अंदर की तरफ केबिन में नए परिवर्तन और कुछ स्पेशल फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।
अगर आप एक नई और प्रीमियम हैचबैक खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, जिस्म की आपको एक अलग रोड प्रेजेंस के साथ अधिक लग्जरी और फीचर्स भी मिले तो फिर हुंडई मोटर्स की तरफ से आने वाली i20 नाइट एडिशन आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। आगे हुंडई i20 नाइट एडिशन के बारे में खास जानकारियां दी गई है।
2025 Hyundai i20 Knight Edition Design

नई हुंडई i20 नाइट एडिशन में आपको पूर्ण ब्लैक इंटीरियर थीम और भारी थीम के साथ कुछ नए डिजाइन एलिमेंट्स भी देखने को मिलते हैं, जो कि इसे नार्मल i20 की तुलना में काफी अलग और खास बनाता है।
नई i20 नाइट एडिशन में आपको नया पूर्ण ब्लैक थीम के साथ एलॉय व्हील्स, रेड ब्रेक कैलीपर्स, आगे और पीछे नया ब्लैक स्क्रीन प्लेट, ब्लैक रूफ रेल्स, ब्लैक आउटसाइड मिरर, ब्लैक रूफ माउंटेड स्पॉयलर, मैट ब्लैक हुंडई लोगों, नाइट एडिशन की बैचिंग, पूर्ण ब्लैक थीम के साथ इंटीरियर और बरस रंग का प्रयोग और इसके अलावा आरामदायक ऑल ब्लैक सीट के साथ इसे और अधिक स्पोर्टी बनाने के लिए मेटल पैडल का इस्तेमाल किया गया है।
इंजन
बोनट के नीचे हुंडई i20 नाइट एडिशन को नॉर्मल इंजन विकल्प के साथ ही पेश किया जाता है। इंजन विकल्प में कोई भी नया परिवर्तन नहीं किया गया है। हुंडई i20 को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है जो की 87 Bhp की पावर और 114.27 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आता है और अधिकतम 20 Kmpl माइलेज का दावा करता है। हालांकि इसके इंजन को और अधिक पावर देने के लिए तूने किया गया है।

Hyundai i20 Knight Edition फीचर्स
हुंडई i20 नाइट एडिशन में आपको नॉर्मल टॉप वैरियंट का तुलना से और अधिक फीचर्स देखने को मिलता है। नए फीचर्स के तौर पर इसे वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी और वायरलेस एडाप्टर दिया गया है। इसके अलावा भी इसमें दश कैम कैमरा, रूफ माउंटेड स्पॉयलर और नाइट एडिशन की बैचिंग आगे की ओर मिलती है।
फीचर्स में इसे 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, कई रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, खास पीछे की यात्रियों के लिए यूएसबी टाइप सी चार्जिंग सॉकेट के साथ एक कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल और वॉइस एसिस्ट फंक्शन मिलता है।
Hyundai i20 Knight Edition कीमत
हुंडई i20 नाइट एडिशन की कीमत भारतीय बाजार में नॉर्मल वेरिएंट की कीमत से ₹10,000 अधिक होने वाली है। इसकी कीमत 9.15 लाख रुपए से 11.35 लाख एक्स शोरूम है। हुंडई i20 नाइट एडिशन को इसके हायर वेरिएंट पर आधारित कर तैयार किया गया है। हालांकि हुंडई N Line वेरिएंट में आपको कोई भी नाइट एडिशन कि जैसे स्पेशल वेरिएंट देखने को नहीं मिलने वाले हैं।