Hyundai Exter Review: जाने क्यों किया जाता इस धांसू कार को पसंद

Hyundai Exter Review: बात की जाए तो भारतीय बाजार में एक के बाद एक कार लॉन्च होते जा रही है, इन्हीं के बीच एक हुंडई की कार भी बहुत फेमस हो रही यह हुंडई का एक्टर है, जो कि भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च कंपनी द्वारा किया गया है। इस गाड़ी को एक सब 4 मी एसयूवी के टाइप में बनाया गया है, बात करी जाए तो इस गाड़ी का लुक भी हुंडई क्रेटा जैसा कंपनी द्वारा दिया गया है और इसमें आपको शानदार इंजन परफॉर्मेंस और फीचर्स की सभी सुविधा देखने को मिल जाती है। अगर आप सभी भी हुंडई एक्स्ट्रा जैसी गाड़ी लेना चाहते हैं और जानना चाहते हैं इसमें कैसा परफॉर्मेंस दिया तो आगे इसके रिव्यू की जानकारी दी गई है।

जिन भी लोगों द्वारा यह कर खरीदी गई है, वह लोग इसके बारे में बताते हैं कि यह हुंडई के ब्लॉकबस्टर कर है जिसमें आपको मात्र 6 लाख के बजट में बेहतरीन फीचर हुंडई द्वारा प्रोवाइड किए गए हैं और साथ ही यह गाड़ी के इंजन भी महिंद्रा xuv300 के जितना पावरफुल लोगो द्वारा बताया गया है। वही यह कार माइलेज में भी अच्छी है और कुछ लोग बताते हैं कि कार का परफॉर्मेंस थोड़ा कम है लेकिन अगर आप इसका टॉप वेरिएंट लेते हैं तो यह कार आपको एक  शानदार परफोर्मेंस देगी। वही यह कार को फैमिली के हिसाब से धांसू ऑप्शन बताया गया है। 

हुंडई एक्स्टर एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो खासकर शहर के ड्राइवरों के लिए बनाई गई है। इसका डिज़ाइन काफी आकर्षक है, फ्रंट में H-शेप वाले DRLs, बड़ी ग्रिल और रूफ रेल्स इसे एक दमदार लुक देते हैं। 3815 मिमी लंबाई और 185 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ यह छोटी होने के बावजूद एसयूवी जैसा फील देती है। इसका बूट स्पेस करीब 391 लीटर है, जो इस सेगमेंट में अच्छा माना जाता है।

Hyundai Exter

इंटीरियर की बात करें तो इसमें अच्छे फीचर्स मिलते हैं जैसे 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, 8-इंच टचस्क्रीन, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जिंग, वॉइस एक्टिवेटेड सनरूफ और डैशकैम। जगह भी ठीक है और चार लोग आराम से बैठ सकते हैं। हां, तीन लोग पीछे लंबे सफर पर थोड़ा टाइट महसूस कर सकते हैं और प्लास्टिक क्वालिटी बहुत प्रीमियम नहीं है। ऊँचे वेरिएंट में ज्यादा फीचर्स मिलते हैं जैसे रिवर्स कैमरा, TPMS और कनेक्टेड कार फीचर्स।

इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल है जो लगभग 82 बीएचपी पावर देता है और 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी दोनों ऑप्शन में आता है। सिटी में इसका एएमटी गियरबॉक्स स्मूद लगता है और सस्पेंशन खराब रास्तों पर भी आरामदायक है। माइलेज एआरएआई के हिसाब से करीब 19 किमी/लीटर है लेकिन रियल लाइफ में सिटी में यह 12-14 किमी/लीटर तक गिर सकता है। कीमत 5.99 लाख से शुरू होकर 10 लाख तक जाती है, जो इसे एक अच्छी वैल्यू फॉर मनी एसयूवी बनाती है।

Leave a Comment