Hyundai Creta King. मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट अगर किसी एसयूवी का नाम लिया जाता है, तो यह क्रेटा है। तो वही हाल ही में हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में 10 साल पूरे कर लिए हैं। जिससे कंपनी ने इस खास मौके पर क्रेटा के दो नए टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट्स – क्रेटा किंग और क्रेटा किंग लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर ग्राहकों को बड़े तोहफे दे दिए है। जिससे क्रेटा किंग की शुरुआती कीमत 17.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। आगे आप को बताते इन धांसू कार वेरिएंट के बारे में।
दरअसल भारतीय बाजार में क्रेटा काफी फेमस है, जिससे कंपनी ने ग्राहकों के रुझान को देखते हुए इस त्यौहारी सीजन से पहले बड़ा तोहफा दे दिया है। कंपनी ने – क्रेटा किंग और क्रेटा किंग लिमिटेड एडिशन को उतार कर क्रेटा और क्रेटा एन लाइन के रेगुलर वेरिएंट्स में भी कई नए फीचर्स जोड़े हैं।
ये भी पढ़ें-धांसू ऑफर: सिर्फ 25 हजार में खरीदें Hero Glamour बाइक, जबरदस्त माइलेज के साथ!
क्रेटा किंग वेरिएंट में फीचर्स की भरमार
कंपनी ने हुंडई ने में ढेर सारे नए और प्रीमियम फीचर्स शामिल किए हैं, जो पहली बार किसी और गाड़ी में नहीं मिलते थे, जिसमें 18-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स जो गाड़ी को और स्टाइलिश बनाते हैं। ड्राइवर की सीट में मेमोरी फंक्शन के साथ पावर एडजस्टमेंट दिया है। फ्रंट पैसेंजर सीट के लिए 8-वे पावर एडजस्टमेंट कर सकते हैं।
इसके साथ ही कार में डुअल-जोन AC यानी ड्राइवर और पैसेंजर के लिए अलग-अलग टेंपरेचर कंट्रोल ऑप्सन मिलता है। स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट, जिसमें स्टोरेज की सुविधा भी है। गाड़ी पर खास ‘किंग’ बैज जो इसे अलग लुक देता है। रिट्रैक्टेबल सीटबैक टेबल और पैसेंजर सीट बॉस मोड जैसे फीचर्स के साथ टच-बेस्ड HVAC पैनल और वायरलेस एपल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो दिया है।
क्रेटा किंग के पावरट्रेन ऑप्शंस
- 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115hp) – 6-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स के साथ।
- 1.5-लीटर डीजल इंजन (116hp) – 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ।
- 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160hp) – 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ।
ये भी पढ़ें-New Jawa 42 Bobber 2025: नए लूक ओर हाईटेक फीचर्स के साथ दमदार परफॉर्मेंस, इतनी कीमत
क्रेटा किंग कीमत
तो वही कंपनी ने क्रेटा किंग के कई वेरिएंट उतारे है, जिससे क्रेटा किंग 1.5 पेट्रोल – MT की कीमत ₹17.89 लाख तक रखी गई है, अगर आप इस कार को पसंद करते है, जिससे अधिक जानकारी के लिए कंपनी के बेवसाइट पर नजदीक शोरुम पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।