डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर शुभमन गिल, कप्तान बनकर रच सकते हैं नया इतिहास

नई दिल्ली: शुभमन गिल ने जब से भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली है, उनके खेल का स्तर एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंच गया है। भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में उन्होंने जिस तरह रन बरसाए थे, उसने सभी को उनका मुरीद बना दिया। अब गिल के पास एक और सुनहरा मौका है—डॉन ब्रेडमैन जैसे महान बल्लेबाज की ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब पहुंचने का।

दरअसल, शुभमन गिल बतौर टेस्ट कप्तान अपने पहले 1000 रन पूरे करने के बेहद करीब हैं। क्रिकेट इतिहास में अब तक सबसे तेज़ 1000 टेस्ट रन बतौर कप्तान बनाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रेडमैन के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 11 पारियों में ये कमाल किया था। लगभग एक सदी गुजर जाने के बाद भी कोई खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया। हालांकि, गिल के पास मौका है कि वे डॉन के बाद दूसरे सबसे तेज कप्तान बनकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराएं।

फैक्ट के तौर पर बता दें कि डॉन ब्रेडमैन ने कप्तान बनने के बाद 11 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस, स्टीव स्मिथ और विराट कोहली जैसे कई दिग्गज बल्लेबाज इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे, लेकिन पार नहीं कर सके। अब गिल के पास मौका है कि वे इस सूची में अपना नाम ऊपर दर्ज कराएं।

शुभमन गिल ने बतौर कप्तान अब तक 10 पारियों में 805 रन बनाए हैं। उन्हें सिर्फ 196 और रनों की जरूरत है 1000 का आंकड़ा छूने के लिए। वेस्टइंडीज के खिलाफ अगला टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है, जहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। अगर गिल ने शुरुआत में अपनी लय पकड़ ली, तो इस बार उनके बल्ले से एक यादगार पारी निकल सकती है और वे बतौर भारतीय कप्तान सबसे तेज़ 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।

कुल मिलाकर, शुभमन गिल सिर्फ रन नहीं बना रहे, बल्कि वे एक ऐसी राह पर बढ़ रहे हैं जहां से भारतीय क्रिकेट को एक नया लीडर और एक विश्वस्तरीय बल्लेबाज मिल सकता है। अगर सबकुछ योजना के मुताबिक रहा, तो दिल्ली टेस्ट में इतिहास दोहराया जा सकता है।

Leave a Comment