नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और “हिटमैन” के नाम से मशहूर रोहित शर्मा एक बार फिर मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। करीब छह महीने के लंबे ब्रेक और जबरदस्त फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन के बाद रोहित 19 अक्टूबर से शुरू हो रही भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज़ में नजर आने वाले हैं। टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब रोहित का पूरा फोकस 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर है, और वे इस सीरीज़ को अपने नए सफर की शुरुआत के रूप में देख रहे हैं।
रोहित शर्मा पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। लेकिन अब उनका अगला टारगेट पाकिस्तान के दिग्गज शाहिद अफरीदी का वनडे रिकॉर्ड है। अफरीदी ने अपने वनडे करियर में 351 छक्के लगाए थे, जबकि रोहित के नाम अभी 344 छक्के हैं। यानी सिर्फ 8 छक्के और लगाते ही रोहित अफरीदी को पीछे छोड़ देंगे और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
अगर आंकड़ों की बात करें तो अफरीदी को इस मुकाम तक पहुंचने में 398 मैच लगे थे, जबकि रोहित ने अब तक सिर्फ 273 वनडे खेले हैं। इसका मतलब साफ है कि अगर वे यह रिकॉर्ड तोड़ते हैं, तो वे अफरीदी से 125 मैच पहले ही यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे। फिलहाल, रोहित ने वनडे में 344, टी20 अंतरराष्ट्रीय में 205 और टेस्ट में 88 छक्के जड़े हैं। कुल मिलाकर उनके 637 अंतरराष्ट्रीय छक्के हैं जो किसी भी बल्लेबाज से सबसे ज्यादा हैं।
अब फैन्स को 19 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार है, जब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला शुरू होगा। इस सीरीज़ में न सिर्फ रोहित, बल्कि विराट कोहली की भी वापसी होगी। दोनों दिग्गजों को एक साथ खेलते देखना भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होगा। अगर हिटमैन अपनी लय में लौटे, तो ये सीरीज़ उनके करियर का एक और ऐतिहासिक अध्याय साबित हो सकती है।