राशिद खान का अबू धाबी में कहर, जादरान की क्लासिक पारी के बाद अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को रौंदकर जीती सीरीज

नई दिल्ली: अबू धाबी में खेला गया अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मुकाबला एकतरफा रहा। अफगान टीम ने बांग्लादेश को 81 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। मैच का सबसे बड़ा आकर्षण रहे सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान, जिन्होंने शानदार 95 रनों की पारी खेलकर टीम की नींव रखी। जादरान की इस क्लासिक बल्लेबाज़ी ने अफगानिस्तान को 190 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 44.5 ओवर में 190 रन बनाए। जादरान ने अपनी पारी में 140 गेंदों का सामना किया और टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला। उनके अलावा मोहम्मद नबी और ए.एम. गजनफर ने 22-22 रन का अहम योगदान दिया। हालांकि बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और अफगान पारी जल्दी सिमट गई।

बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि रिशाद हुसैन और तंजीम हसन साकिब ने दो-दो विकेट लिए। लेकिन बांग्लादेश के बल्लेबाज अफगान गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके।

191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी बांग्लादेशी टीम 28.3 ओवर में सिर्फ 109 रन पर ढेर हो गई। केवल तौहीद हृदोय (24) और सैफ हसन (22) ही कुछ प्रतिरोध दिखा पाए। इसके बाद मैच में जो हुआ, वो पूरी तरह से राशिद खान का शो बन गया। राशिद ने अपनी स्पिन का जादू दिखाते हुए 8.3 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर पांच विकेट झटके। उन्होंने तौहीद हृदोय, नूरुल हसन, तंजीम हसन साकिब, रिशाद हुसैन और तनवीर इस्लाम को पवेलियन की राह दिखाई।

राशिद के अलावा अजमतुल्लाह उमरजई ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीन विकेट झटके, जबकि नांगेयालिया खारोटे को एक विकेट मिला। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने न सिर्फ सीरीज 2-0 से अपने नाम की, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि अब यह टीम किसी भी सूरत में हल्के में लेने लायक नहीं रही। सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 अक्टूबर को जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Leave a Comment