नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी एडिलेड में एक अनोखे तरीके से सुर्खियों में आ गए। ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा और यशस्वी जायसवाल को वहां उबर कैब में सफर करते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में ड्राइवर की हैरानी साफ झलकती है, जो यह सोच भी नहीं सकता था कि उसके पीछे बैठे यात्री भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी हैं।
वीडियो में ड्राइवर को थोड़ा स्तब्ध होते हुए देखा जा सकता है, लेकिन उसने अपनी घबराहट पर काबू पाया और गाड़ी चुपचाप आगे बढ़ाई। खिलाड़ी गंतव्य पर पहुंचते हैं और ड्राइवर के साथ हल्की-फुल्की बातचीत के बाद कार से उतरते हैं। यह नजारा दर्शाता है कि खिलाड़ियों की सादगी और उनका सामान्य जीवन से जुड़ा अंदाज भी कितना आकर्षक होता है।
दूसरी तरफ क्रिकेट मैदान में भारत के लिए हालात उतने अच्छे नहीं रहे। एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 22 गेंदें रहते ही हराकर सीरीज में बढ़त बना ली। भारत ने रोहित शर्मा की 73 रनों की पारी के दम पर 264 रन बनाए, लेकिन मैट शॉर्ट (74) और कूपर कॉनौली (61 नाबाद) की पारियों ने ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य तक आसानी से पहुंचा दिया। इससे पहले पहला वनडे पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत लिया था।
सीरीज का आखिरी तीसरा वनडे मैच सिडनी में खेला जाएगा, और भारतीय टीम को वहां वापसी के लिए रणनीति बदलनी होगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी होने वाली है। पहला टी20 मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा।
टी20 सीरीज में मेलबर्न, होबार्ट, गोल्ड कोस्ट और ब्रिस्बेन जैसे प्रमुख मैदान शामिल हैं। भारतीय फैंस के लिए यह एक रोमांचक दौरा साबित होने वाला है, जहां युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन और टीम की रणनीति दोनों ही कड़ी निगरानी में रहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के खिलाड़ी केवल मैदान में ही नहीं बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में भी अपने फैंस को खुश कर रहे हैं। उबर कैब वाली यह घटना उनकी सादगी और फैन फ्रेंडली इमेज को और मजबूत करती है।
