नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने करियर में गंभीर ने टीम इंडिया को कई यादगार जीतें दिलाई हैं खासकर 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में उनकी बल्लेबाजी आज भी क्रिकेट फैंस के दिलों में बसी हुई है। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 फाइनल में 75 रन और वनडे फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 97 रन की शानदार पारी ने उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास का हीरो बना दिया था।
गंभीर ने अपने करियर में सिर्फ मैदान पर नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी अपनी मेहनत से करोड़ों की संपत्ति बनाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर की नेटवर्थ करीब 265 करोड़ रुपये (32 मिलियन डॉलर) है। उनकी कमाई के बड़े स्रोतों में क्रिकेट, ब्रांड एंडोर्समेंट, राजनीति और व्यवसाय शामिल हैं। बतौर हेड कोच उन्हें बीसीसीआई से सालाना करोड़ों की सैलरी मिलती है, वहीं मेंटर के रूप में केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स से भी उन्होंने मोटी रकम कमाई है। केकेआर से उन्हें एक सीजन के लिए करीब 25 करोड़ रुपये और लखनऊ से 3.5 करोड़ रुपये प्रति सीजन मिले थे।
गंभीर की कमाई सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रही। उन्होंने रेस्टोरेंट्स और शेयर मार्केट में भी निवेश किया है। रिटायरमेंट के बाद राजनीति में कदम रखने के बाद उनकी आय में और इजाफा हुआ। कहा जाता है कि बतौर सांसद और पब्लिक फिगर उन्होंने कई सामाजिक अभियानों में भी पैसा लगाया, जिससे उनकी इमेज और मजबूत हुई।
गौतम गंभीर की लग्जरी लाइफस्टाइल भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। वह दिल्ली के राजिंदर नगर में बने अपने आलीशान 15 करोड़ रुपये के घर में रहते हैं। इसके अलावा नोएडा के JP Wish Town में उनका 4 करोड़ का प्लॉट है और मलकापुर गांव में 1 करोड़ रुपये की जमीन भी है। गाड़ियों की बात करें तो उनके गैराज में Audi Q5, BMW 530D, Mahindra Bolero Stinger, Toyota Corolla और Maruti SX4 जैसी कारें हैं।
जुलाई 2024 से गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बने और उनके नेतृत्व में भारत ने एशिया कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 दोनों जीते। ऐसा करने वाले वे भारत के पहले कोच बने, जिन्होंने खिलाड़ी और कोच दोनों भूमिकाओं में टीम को खिताब जिताया। उनके कोचिंग कार्यकाल ने साफ कर दिया है कि मैदान पर गंभीर सिर्फ नाम से नहीं, काम से भी ‘गंभीर’ हैं।