नई दिल्ली: भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा एक बार फिर इतिहास रचने के मुहाने पर हैं। वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले से अब तक 346 छक्के निकल चुके हैं। वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के बाद दूसरे नंबर पर हैं। अफरीदी के नाम 351 छक्कों का रिकॉर्ड है, यानी रोहित अब उनसे सिर्फ 5 छक्के पीछे हैं। अगर उनका बल्ला एक और बार चल गया, तो वह इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर वनडे क्रिकेट के ‘सिक्स किंग’ बन जाएंगे।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने 73 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो गगनचुंबी छक्के लगाए और अफरीदी के करीब पहुंच गए। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा फॉर्म में रोहित के लिए यह रिकॉर्ड तोड़ना सिर्फ वक्त की बात है।
शाहिद अफरीदी के नाम वनडे क्रिकेट में 351 छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 398 मुकाबलों में बनाया था। अफरीदी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे हैं, लेकिन अब यह रिकॉर्ड रोहित के निशाने पर है। अगर हिटमैन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लंबी पारी खेली, तो वह यह ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर सकते हैं।
अगर रोहित इस सीरीज में रिकॉर्ड तोड़ने से चूकते हैं, तो उनके पास अगला मौका दिसंबर में मिलेगा, जब दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आएगी। तब वे घरेलू मैदान पर इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है कि कब भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बनते हैं।
वनडे क्रिकेट में क्रिस गेल 331 छक्कों के साथ तीसरे, सनथ जयसूर्या 270 छक्कों के साथ चौथे और एमएस धोनी 229 छक्कों के साथ पांचवें नंबर पर हैं। यानी टॉप-5 की इस लिस्ट में दो भारतीय बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा और एमएस धोनी जो यह दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट में पावर हिटिंग का स्तर कितना ऊंचा है।
