नई दिल्ली: एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के सामने ढेर हो गई। पर्थ में हार के बाद उम्मीद थी कि टीम इंडिया वापसी करेगी, लेकिन हुआ इसके उलट। भारत को आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए, लेकिन कंगारू टीम ने 46.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मैच और सीरीज दोनों अपने नाम कर लिए। खास बात ये है कि भारत को एडिलेड में 17 साल बाद पहली बार वनडे हार का सामना करना पड़ा।
मैच में भारतीय फील्डिंग और कैचिंग बेहद निराशाजनक रही। मैथ्यू शॉर्ट, जिन्होंने 78 गेंदों पर 74 रन ठोके, उन्हें दो बड़े जीवनदान मिले। पहले अक्षर पटेल ने 23 रन पर कैच छोड़ा और फिर मोहम्मद सिराज ने 55 रन पर टपका दिया। इन मौकों का ऑस्ट्रेलिया ने भरपूर फायदा उठाया। कूपर कॉनली ने नाबाद 61 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत की मंज़िल तक पहुंचाया। भारत की ओर से हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल को एक सफलता मिली।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने साझेदारियां बनाकर भारत को कभी वापसी का मौका नहीं दिया। शॉर्ट ने पहले रेनशॉ (30) के साथ 55 रन की साझेदारी की और फिर कॉनली के साथ भी उतने ही रन जोड़े। कॉनली और मिचेल ओवेन (36 रन, 23 गेंद) ने छठे विकेट के लिए 59 रन की तेज़ साझेदारी करते हुए भारत की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया।
भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने जरूर संघर्ष किया। कप्तान रोहित ने 97 गेंदों में 73 रन की जुझारू पारी खेली, वहीं श्रेयस अय्यर ने 61 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 118 रन की अहम साझेदारी की, लेकिन मिडिल ऑर्डर पूरी तरह लड़खड़ा गया।
विराट कोहली का बल्ला फिर खामोश रहा। वो लगातार दूसरे वनडे में बिना खाता खोले आउट हुए, जो उनके करियर में पहली बार हुआ। शुरुआत में ही गिल (9) और कोहली (0) के आउट होने से टीम पर दबाव बन गया था। हालांकि अक्षर पटेल (44 रन) और हर्षित राणा (24*) ने अंत में कुछ तेजी दिखाई, लेकिन कुल स्कोर 264 रन से आगे नहीं बढ़ पाया।
अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार को सिडनी में खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए ये मैच अब सिर्फ इज़्जत बचाने का सवाल है, जबकि ऑस्ट्रेलिया क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी।