New Honda SP 160 2025: होंडा मोटर्स में भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन होंडा शाइन 125 को अपडेट करने के बाद अब Sp 160 को भी नए अपडेट के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। नई जेनरेशन होंडा एसपी 160 2025 में आपको नए ग्राफिक्स अपडेट के साथ-साथ भारत सरकार के नए नियम OBD2B के तहत संगत करने और कुछ नए हाईटेक फीचर्स के साथ संचालित किया गया है। इसके अलावा इसकी कीमतों में भी परिवर्तन किया गया है। आगे आपको नई जनरेशन 2025 होंडा एसपी 160 से जुड़ी सारी जानकारियां मिलने वाली है।
Honda SP 160 2025 New Price list
नई जेनरेशन होंडा एसपी 160 2025 को भारतीय बाजार में कुल दो वेरिएंट में पेश किया जाता है सिंगल डिस्क वेरिएंट और डबल डिस्क वेरिएंट। इसके अलावा भी इसमें आपको चार बेहतरीन रंग विकल्प Mediant Red Metallic, Pearl Igneous Black, Pearl Deep Ground Grey ओर Athletic Blue Metallic शामिल हैं।

सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत अब 1,21, 951 लाख रुपए एक्स शोरूम के साथ शुरू होती है, जबकि डबल डिस्क के वेरिएंट की कीमत 1,27,956 रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत में ₹3,000 की बढ़ोतरी की गई है, जबकि डबल डिस्क के वेरिएंट की कीमत में 4,605 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिलती है।
Engine Update
नई जनरेशन होंडा एसपी 160 अपने बेहतरीन पावर और माइलेज के लिए जानी जाती है। भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2024 से भारतीय बाजार में सभी वाहन निर्माता के लिए OBD2B को अनिवार्य कर दिया है, जिस कारण से सभी वाहन निर्माता को अपनी गाड़ियों को नए नियम के तहत अपनी-अपनी गाड़ियों को अपडेट करने की जरूरत है। और होंडा मोटर्स ने इसकी शुरुआत कर दी है।
हालांकि नई जनरेशन होंडा एसपी 160 पुराना जनरेशन के ही समान पावर आउटपुट के साथ आती है। इसमें आपको 162.171 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन विकल्प देखने को मिलता है जो की obd2b के तहत संगत है। यह इंजन 7500 आरपीएम पर 13.18 Bhp और 5250 आरपीएम पर 14.8 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।
इसी के साथ ही नए नियम के तहत अब यह कम प्रदूषण जनरेट करने वाला है और जिस कारण से इसका माइलेज में भी बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है। उम्मीद किया जा रहा है कि पुराने संस्करण की तुलना से अब यह और अधिक माइलेज देने वाला है।
Also Read – New Maruti Suzuki WagonR 2025: बेहतरीन माइलेज के साथ नए फीचर्स ओर पॉवर भी –
Features Updates
नई जनरेशन होंडा एसपी 160 2025 में आपको खास बदलाव के तौर पर फीचर्स मैं अपडेट देखने को मिलता है। इसे अब 4.2 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ संचालित किया जाता है जिसमें की टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम के साथ कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसी फीचर्स कहां पर इस्तेमाल होंडा रोड सेंसिंग अप के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको म्यूजिक प्लेबैक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिलते हैं। बाइक में राइडिंग के समय कोई दिक्कत ना है इसलिए आपको एलईडी हेडलाइट सेटअप के साथ यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट की भी सुविधा मिलती है।
Also Read – New Mahindra Scorpio Classic 2025: दमदार इंजन के साथ नए फीचर्स और किफायती रख रखवा –
Hardware Updates
बाइक में हार्डवेयर में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलता है। यह अपने पुराने टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप के साथ संचालित है। ब्रेकिंग सेटअप के तौर पर इसमें डबल डिस्क वेरिएंट के लिए सामने की तरफ 276mm का डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 220mm का डिस्क ब्रेक मिलता है, जबकि अगर आप इसके लोअर वेरिएंट सिंगल डिस्क की तरफ जाते हैं तो फिर उसमें आपको आगे और पीछे दोनों तरफ 130mm का ड्रम ब्रेक सेटअप मिलता है।
एसपी 160 में आपको 80 क्षेत्र का फ्रंट टायर और 130 क्षेत्र का रियर टायर सेटअप दिया गया है। इसके दोनों पहियों में आपको 17 इंच के पहिए मिलते हैं। एसपी 160 का व्हीलबेस 1347mm का मिलता है जबकि इसमें 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 79mm की सीट हाइट और एक बड़ी 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है।