Honda Hornet 2.0 मात्र ₹58,000 में – जबरदस्त माइलेज और दमदार परफॉर्मेंस

Honda Hornet 2.0: अगर जेब थोड़ी टाइट है और फिर भी आपका मन कह रहा है कि एक मस्त गाड़ी लेनी है, तो सेकंड हैंड गाड़ियां बेस्ट ऑप्शन रहती हैं। जी हाँ दोस्तों जैसे की आप सभी को पता ही होगा की नई बाइक तो लाखों में आती है, लेकिन पुरानी अगर सही हालत की मिल जाए तो मज़ा ही आ जाता है। पैसों की बचत भी और धांसू राइड भी। बस ध्यान ये रखना है कि इंजन ठीक हो और माइलेज बढ़िया दे। तो अगर आप भी मस्त सस्ता और धांसू माइलेज वाली बाइक खरीना चाहते है तो, आपके लिए बेस्ट ऑफर लेकर आया हु, अब आप स्मार्टफोन की कीमत में मस्त बाइक खरीद सकते है, आइये जानते है इस धांसू बाइक के बारे में ।

कहां मिल रही है ये बाइक

अब बात करते हैं इस बाइक की कीमत के बारे में। ये मस्त सी Honda Hornet 2.0 बिक रही है Droom पर। Droom वैसे भी सेकंड हैंड गाड़ियों के लिए धांसू प्लेटफॉर्म है। यहां पर गाड़ियों की पूरी जानकारी मिल जाती है – कितनी चली है, मॉडल कौन सा है और हालत कैसी है। तो यहां से लेने में टेंशन कम रहती है।

Royal Enfield Classic 350 सेकेंड हैंड खरीदें मात्र ₹78,000 में – जानिए फीचर्स और माइलेज

इंजन और माइलेज

आपको बतादे की की, ये बाइक है 2014 i मॉडल और अब तक सिर्फ 42,000 किलोमीटर चली है। मतलब ज्यादा नहीं दौड़ाई गई। वही इंजन की बात करें तो इसमें 184.4cc का एयर-कूल्ड, BS6 इंजन मिलता है, जो लगभग 17 bhp की पावर और 16.1 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है । माइलेज की बात करें तो ये बाइक करीब 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर आसानी से निकाल देती है।

धांसू माइलेज वाली TVS Apache RTR 160 – अब सिर्फ ₹22,000 में!

कीमत

अब कीमत की बात करें तो इस Honda Hornet 2.0 का शोरूम प्राइस करीब ₹1.40 लाख पड़ता है। लेकिन वही बाइक अगर Droom से सेकंड हैंड लो, तो सिर्फ ₹58,000 में मिल जाएगी। तो आप इस बाइक को आधे से भी कम पैसों में खरीद सकते है । तो दोस्तों बिना देरी किये आप इसे खरीद के राइड का मजा ले सकते है ।

Leave a Comment