Honda Elevate खरीदने का सही समय, बड़ी ऑफर के साथ कम हुई इतनी कीमत, नई लिस्ट हुई जारी

Honda Elevate New Price And Discount:  होंडा मोटर्स में भारतीय बाजार में अपनी हाल ही में लॉन्च की गई होंडा एलीवेट पर पहली बार बंपर ऑफर का ऐलान कर दिया है। लॉन्च के बाद से यह पहली बार है जब होंडा एलीवेट पर ऑफर का ऐलान किया गया है। Honda Elevate पर आपको नगद छूट के साथ एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट मिलने वाला है। यह ऑफर केवल सीमित समय के लिए ही मान्य रहने वाला है। इसके अलावा भी भारत सरकार की नई GST 2.0 नियम के बाद इसकी कीमत में ओर भी कमी आई है, जिसके बारे में आगे जानकारी दी गई है। 

Honda Elevate Offer

ऑफर 75,000

होंडा की पहली एसयूवी एलीवेट पर कुल 75,000 को ऑफर दिया जा रहा है, जिसमें की नगद छूट और एक्सचेंज बोनस जैसे बेहतरीन ऑफर शामिल है। हालांकि ऑफर के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। इसके अलावा यह भारत के कुछ डीलरशिप के साथ दिए जा रहे हैं। हो सकता की यह ऑफर आपके शहर में वेरिएंट, रंग विकल्प, लोकेशन और डीलरशिप के आधार पर अलग हो। हमारा अनुरोध है कि अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें। 

Honda Elevate price in India 

होंडा एलीवेटर की कीमत भारतीय बाजार में 11 लाख रुपए से 16.15 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। नई GST 2.0 नियम लागू होने के बाद इसकी कीमत में 58,400 की कमी आई है। इसे भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट और 10 रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। यह एक बेहतरीन 5 सीटर एसयूवी है। यह अब ओर अधिक सस्ती ओर किफायती हो गई हैं। 

Force Gurkha 5 Door 2025: दमदार पॉवर और परफॉर्मेंस के साथ ऑफ रोडिंग के लिए समझदार विकल्प –

इंजन ओर परफॉर्मेंस 

बोनट के नीचे इसे संचालित करने के लिए 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 128 बीएचपी और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। यह इंजन काफी ज्यादा रिफाइन होने के साथ रिलायबल ओर काफी भोरसेमंद भी है। यह कम मेंटनेंस वाली SUV है। 

Bajaj Pulsar N160 2025: दमदार परफॉर्मेंस ओर प्रीमियम सुविधाएं के सस्ती कीमत पर स्पोर्ट बाइक –

Features and Safety list

सुविधाओं में इसे 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ADAS तकनीकी दिया गया है।

Leave a Comment