Honda CB Shine: अगर आप ऐसी बाइक ढूंढ रहे हैं जो कम दाम में ज्यादा माइलेज दे और शानदार डिज़ाइन हो, कम पेट्रोल पीए और मेंटेनेंस भी सस्ता पड़े, तो Honda CB Shine आपके लिए एकदम सही चॉइस है। ये बाइक सालों से लोगों के दिलों में अपनी स्मूद राइड, बढ़िया माइलेज और दमदार इंजन की वजह से जगह बनाए हुए है। तो अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे है तो अब आप सस्ते स्मार्टफोन की कीमत में इसे खरीद सकते है, आइये जानते है इसके बारे में डिटेल्स ।
कहां मिल रही है बाइक
अगर आप इसे लेना चाहते है तो अभी ये Honda CB Shine 2014 मॉडल Quikr वेबसाइट पर बिकने के लिए लिस्टेड है। बाइक एकदम मस्त कंडीशन में है और अब तक सिर्फ 32,000 किलोमीटर चली है। मतलब बाइक ज्यादा चली भी नहीं है, और हालत भी एकदम ठीक-ठाक है। जो लोग कम बजट में भरोसेमंद बाइक लेना चाहते हैं, उनके लिए ये एक बढ़िया मौका है। तो बिना सोचे आप इसे खरीद सकते है ।
सिर्फ ₹26,000 में मिलेगी Bajaj Discover 100 M बाइक – जबरदस्त माइलेज और दमदार परफॉर्मेंस!
इंजन और माइलेज
अब बात करते है इंजन की Honda की Shine में 124.7cc का 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो करीब 10.5 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता है। इसका इंजन काफी स्मूद चलता है और गियर शिफ्टिंग भी बड़ी आसान लगती है। माइलेज की बात करें तो ये बाइक लगभग 60 से 65 किलोमीटर प्रति लीटर तक देती है। यानि की अगर आप राइड करना पसंद करते है तो आपके लिए या बाइक एकदम बेस्ट है ।
आज ही खरीदें Hero CBZ Xtreme बाइक, कीमत सिर्फ ₹27,000 और माइलेज शानदार
कीमत
नई Honda CB Shine की एक्स-शोरूम कीमत आज के टाइम में करीब ₹80,000 से ₹90,000 तक है। लेकिन यही बाइक अगर सेकंड हैंड लेनी हो, तो Quikr पर सिर्फ ₹21,500 में मिल रही है। और वो भी इतनी अच्छी हालत में! तो दोस्तों बिना सोचे आप इस धांसू बाइक को सस्ते में खरीद के अच्छा खासा पैसा बचा सकते है । खरीदने के लिए अभी क्विकर में विजिट करें ।
