सस्ती हो गई Honda Activa स्कूटर, अब खरीदने पर होगी हजारों की बचत

सरकार ने 22 सितंबर से नई GST दरें लागू करने का ऐलान किया है। इन बदलावों का सीधा असर छोटी कारों और छोटे इंजन वाले टू-व्हीलर्स पर दिखाई देगा। अब 350cc और उससे कम इंजन क्षमता वाले टू-व्हीलर्स पर पहले की तरह 28% की जगह केवल 18% GST देना होगा। इसके साथ ही, इन पर लगने वाला 1% सेस भी हटा दिया गया है। कुल मिलाकर ग्राहकों को अब 10% टैक्स का सीधा फायदा मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- सिर्फ 20 Rupee Note से बन सकते हैं लखपति, जानें नोट की खासियत

Honda Active पर सीधे 8,259 रुपये तक का फायदा

Honda Activa Scooter

नए टैक्स स्लैब का सबसे बड़ा असर देश के सबसे लोकप्रिय स्कूटर होंडा एक्टिवा पर देखने को मिलेगा। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ने बताया है कि एक्टिवा की कीमत अब पहले से 8,259 रुपये तक सस्ती हो जाएगी। एक्टिवा 110 पर ग्राहकों को 7,874 रुपये तक और एक्टिवा 125 पर 8,259 रुपये तक का फायदा मिलेगा। इसके अलावा फेस्टिव सीजन में मिलने वाले डिस्काउंट और डीलर्स के ऑफर्स ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ देंगे। हालांकि वैरिएंट वाइज नई कीमतों की घोषणा अभी बाकी है।

Honda Active में स्मार्ट फीचर्स के साथ दमदार सुरक्षा

नई जनरेशन होंडा एक्टिवा H-Smart के साथ कंपनी एक एडवांस स्मार्ट-चाबी पेश कर रही है। यह चाबी स्कूटर को 2 मीटर दूरी पर लॉक और अनलॉक कर देती है। फ्यूल लिड खोलने या पार्किंग में स्कूटर लोकेट करने के लिए भी इसकी मदद ली जा सकती है। इसमें एंटी-थेफ्ट फंक्शन दिया गया है जो सुरक्षा को और मजबूत बनाता है।

Honda Active में डिजाइन और कम्फर्ट फीचर्स

डिजाइन के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन फीचर्स में जरूर सुधार हुआ है। इसमें साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक उपलब्ध हैं।

इसे भी पढ़ें- New Maruti Ertiga 2025: 26.11kmpl माइलेज के साथ नए फीचर्स ,सुरक्षा और अधिक पावर से लैस

Honda Active का इंजन और माइलेज परफॉर्मेंस

Honda Activa Scooter

होंडा ने एक्टिवा H-Smart में इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें वही 109.51cc BS6, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है जो पहले से मौजूद था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्कूटर आधा लीटर पेट्रोल में 26 किलोमीटर का माइलेज देता है यानी कि एक लीटर में 52 किलोमीटर तक चल सकता है।

Leave a Comment