हिक्किम पोस्ट ऑफिस, जहां आज भी चिट्ठी भेजने पहुंचते हैं देश-विदेश के सैलानी!

highest post office in India. आज के इस डिजिटल युग में चिट्ठियों का चलन लगभग खत्म हो गया है, लेकिन भारतीय डाक सेवा आज भी देश के हर कोने तक अपनी सेवाएं पहुंचा रही है। शहरों से लेकर गांवों तक मौजूद पोस्ट ऑफिस अब भी पत्र, पार्सल, मनी ऑर्डर और सरकारी सेवाओं के लिए लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। हालांकि अब इन सेवाओं का प्रयोग कम होने लगा है, क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे ऊंचा पोस्ट ऑफिस कहां पर है।

दरअसल आप को बता दें कि एक जमाना था, तब लोगों के लिए भारतीय डाक सेवा एक अहम रोल अदा करता था, जिससे सरकार के प्रयास से देश के कोने-कोने में भारतीय डाक ऑफिस स्थापित किया गया है।

ये भी पढ़ें-Apple iPhone 17 Pro Max लीक हुआ: अब देखिए, सारे फीचर्स यहां सबसे पहले!

कहां है दुनिया का सबसे ऊंचा पोस्ट ऑफिस?

दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के हिक्किम गांव में है। यह जगह समुद्र तल से लगभग 4,400 मीटर (14,400 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। जिसके वजह से यह दुनिया का सबसे ऊंचा पोस्ट ऑफिस माना जाता है।

खास बात तो यह है कि यह पोस्ट ऑफिस सिर्फ अपनी ऊंचाई के लिए ही मशहूर नहीं है, बल्कि अब यह एक पर्यटन आकर्षण भी बन चुका है। जिससे यहां पर हर साल बड़ी संख्या में सैलानी आते है, और फोटो-विडियों बनाकर इस पल को यादगार बनाते हैं। तो वही देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं और यहां से पोस्टकार्ड या चिट्ठी भेजते है, जिससे यह अनुभव काफी खास बना देता है।

कब हुई थी पोस्ट ऑफिस स्थापना?

हिक्किम पोस्ट ऑफिस की स्थापना वर्ष 1983 में भारतीय डाक विभाग द्वारा की गई थी। इसे खास अंदाज में लाल रंग के पोस्टबॉक्स के रूप में बनाया गया है। अब यहां पहुंचने वाले पर्यटक अक्सर इस अनोखे डाकघर की तस्वीरें खींचते हैं और इसे अपनी यात्रा की यादगार बना लेते हैं। इंटरनेट पर ऐसे कई फोटोज इसके वायरल होते रहते हैं।

ये भी पढ़ें-Apple iPhone 17 Pro Max लीक हुआ: अब देखिए, सारे फीचर्स यहां सबसे पहले!

बतादें कि समुद्र तल से 4000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर होने के कारण सर्दियों में यहां तक पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाता है क्योंकि पूरा इलाका बर्फ से ढक जाता है। तो वही इंटरनेट और नेटवर्क की समस्या के कारण यहां लोग अब भी पत्र और पोस्टकार्ड भेजने पर निर्भर रहते हैं।

Leave a Comment