भारत में हाल ही में लागू हुई नई GST दरों का असर सीधा ऑटोमोबाइल सेक्टर पर दिखाई दे रहा है। सरकार ने टैक्स स्ट्रक्चर को सरल बनाते हुए इसे मुख्य रूप से 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत पर सीमित कर दिया है। इस बदलाव से 350cc से कम इंजन वाली बाइक्स और स्कूटर की कीमतों में कटौती हुई है। इसी का फायदा अब ग्राहकों को मिल रहा है, जिसके चलते Hero Splendor XTEC अब पहले से सस्ती हो गई है।
इसे भी पढ़ें- आ गई New Royal Enfield Classic 350 अब एडवांस फीचर्स और तगड़े पॉवर के साथ, नई कीमत
Hero Super Splendor XTEC की नई कीमतें
GST कटौती के बाद Hero Super Splendor XTEC के दोनों वेरिएंट्स की कीमत लगभग 7 हजार रुपये तक कम हो गई है। नोएडा में इसकी एक्स-शोरूम कीमत अब और भी किफायती हो गई है। सुपर स्प्लेंडर XTEC Disc Brake की कीमत घटकर 82,305 रुपये हो गई है, वहीं सुपर स्प्लेंडर XTEC Drum ब्रेक OBD2B वेरिएंट अब 78,618 रुपये एक्स-शोरूम पर उपलब्ध है।
इंजन और माइलेज
Hero Splendor Plus में 97.2cc का BS6 Phase-2 OBD2B कंप्लायंट एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.02 PS पावर और 8.05 Nm टॉर्क जनरेट करता है और 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। बाइक की टॉप स्पीड करीब 87 किलोमीटर प्रति घंटा है। सबसे खास बात इसका माइलेज है, जो 70 से 80 किलोमीटर प्रति लीटर तक है। इसी वजह से यह अब भी भारत की सबसे ज्यादा फ्यूल-एफिशिएंट कम्यूटर बाइक मानी जाती है।
डिजाइन और लुक्स
Hero Splendor Plus का डिजाइन हमेशा से ही सिंपल और क्लासिक रहा है। यही कारण है कि यह हर उम्र के ग्राहकों को पसंद आती है। कंपनी ने इसके नए मॉडल में बेहतर ग्राफिक्स और डुअल-टोन कलर ऑप्शंस जोड़े हैं। इनमें हेवी ग्रे विद ग्रीन, ब्लैक विद पर्पल और मैट शील्ड गोल्ड जैसे आकर्षक विकल्प शामिल हैं। हल्का वजन और कॉम्पैक्ट बॉडी इसे शहर और गांव दोनों जगह चलाने में आसान बनाते हैं।
फीचर्स
Hero Splendor XTEC अब प्रीमियम कम्यूटर बाइक के तौर पर ग्राहकों को मॉडर्न फीचर्स के साथ मिल रही है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एलसीडी डिस्प्ले शामिल हैं। इसके अलावा मिस्ड कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट और इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन जैसे स्मार्ट फीचर्स इसे डेली रनिंग के लिए बेहतर विकल्प बनाते हैं।
इसे भी पढ़ें- Vivo V60 lite: 6500 mah की तगड़ी बैटरी के साथ जल्द होगी मार्केट में एंट्री जाने कीमत
मार्केट में मुकाबला
भारत के बाजार में Hero Splendor का मुकाबला Honda Shine और Bajaj Platina जैसी बाइक्स से होता है। माइलेज के मामले में Splendor Plus अब भी टॉप पर बनी हुई है। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक है। वहीं, Bajaj Platina 100 का दावा किया गया माइलेज 70 से 75 किलोमीटर प्रति लीटर है।