Hero Splendor Plus: सिर्फ ₹20,000 डाउन पेमेंट पर घर लाएं, जानें कितनी बनेगी EMI

Hero Splendour Plus finance details. मार्केट में अगर 100 सीसी इंजन वाली बाइक पॉपुलर है, सिर्फ Hero Splendor Plus का नाम आता है। जिसकी हर महीने में लाखों युनिट सेल होती हैं। Hero Splendor Plus की कीमत ₹92,830  तक है हालांकि अगर आप के पास में इतना बजट नहीं है, तो परेशान मत हो क्योंकि आप 50 रुपए डेली खर्च में बाइक घर लाने का मौका मिल रहा है।

लोगों के बीच में बाइक सबसे ज्यादा फेमस रहती है, क्योंकि यहां पर बाइक से जरुरी काम काज यहां पर लंबी दुरी आसान से कम खर्च में तय की जाती है। आप की पंसद Hero Splendor Plus है तो इस फाइनेंस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-पैनोरमिक सनरूफ से लेकर 360° कैमरा तक, सिर्फ 7.28 लाख में लाएं Mahindra XUV 3XO लग्जरी SUV

Hero Splendor Plus कीमत और फाइनेंस प्लान

कंपनी इसे तीन वेरिएंट्स में सेल कर रही है। जिनकी एक्स-शोरूम कीमत ₹80,166 से लेकर ₹81,416 तक है। इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस ₹80,166, जिसमें RTO चार्ज ₹6,413, इंश्योरेंस ₹6,251 तक जुड़ने के बाद में बाइक की कुल ऑन-रोड कीमत ₹92,830 तक जाती है। हालांक खास फाइनेंस प्लान के तहत यहां पर पूरी कीमत नहीं देनी होगी।

Hero Splendor Plus का फाइनेंस प्लान

अगर आप स्प्लेंडर प्लस खरीदने के लिए ₹20,000 डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको बाकी की रकम बैंक से लोन करानी होगी। जिसके बाद में लोन राशि ₹72,830 तक होगी। जिससे अगर आप ने यह लोन 5 साल के लिए लिया है,तो ब्याज दर 10% तक होगी। जिससे हर महीने लगभग ₹1,547 EMI चुकानी होगी। पांच साल में कुल ₹20,015 ब्याज लगेगा।  बाइक की कुल कीमत चुकाने के बाद लगभग ₹1,12,845 का खर्च आएगा।

Hero Splendor Plus इंजन और माइलेज

कंपनी ने Hero Splendor Plus  100cc का एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो करीब 8 बीएचपी की पावर और 9 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। Hero Splendor Plus 2025 अब बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आती है, जिससे इसका माइलेज लगभग 70-75 किलोमीटर प्रति लीटर तक हो सकता है। स्मूद गियरबॉक्स और आरामदायक राइडिंग एक्सपीरियंस इसे रोजाना इस्तेमाल के लिए आदर्श बना जाता है।

ये भी पढ़ें-पैनोरमिक सनरूफ से लेकर 360° कैमरा तक, सिर्फ 7.28 लाख में लाएं Mahindra XUV 3XO लग्जरी SUV

जीएसटी 2.0

ग्राहकों के लिए ध्यान देने वाली बात तो यह है कि देश में जीएसटी 2.0 के वजह से कीमत में कटौती हो गई है, जिससे आप भी इसका फायदा उठा सकते है।

Leave a Comment