भारतीय ई-साइकिल सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाने वाली कंपनी Hero Lectro ने दो नई ई-बाइक्स H4 और H7+ को लॉन्च किया है। कंपनी ने इन मॉडलों को खासतौर पर भारतीय ग्राहकों की आवश्यकताओं और शॉर्ट डिस्टेंस ट्रैवल को ध्यान में रखकर तैयार किया है। ये ई-साइकिलें स्टाइल और फंक्शन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन हैं और ग्राहकों को पर्यावरण-हितैषी विकल्प प्रदान करती हैं।
इसे भी पढ़ें- IND vs WI 2025: अजित अगरकर ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से करुण नायर को किया गया टीम से बाहर और बताया कब लौटेंगे ऋषभ पंत
कीमत और कलर ऑप्शंस
Hero Lectro H4 की इंट्रोडक्टरी कीमत 32,499 रुपये रखी गई है और इसे मिस्टिक पर्पल तथा डिस्टेंस रेड कलर ऑप्शन में उतारा गया है। दूसरी ओर H7+ मॉडल की कीमत 33,499 रुपये है और यह लावा रेड और स्टॉर्म येलो ग्रे रंगों में उपलब्ध होगा।
बैटरी और रेंज
दोनों ई-साइकिलों में 7.8Ah की डिटैचबल बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर लगभग 40 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इन्हें पूरी तरह चार्ज होने में करीब 4.5 घंटे का समय लगता है। इस रेंज के चलते ये छोटी दूरी की यात्राओं के लिए किफायती और सुविधाजनक विकल्प बनती हैं।
फीचर्स
Hero Lectro ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन ई-साइकिलों में की-इग्निशन सिस्टम इंटीग्रेट किया है, जिससे यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है। इसके अलावा LED डिस्प्ले, कुशन वाली सीट, चेन गार्ड, डिस्क ब्रेक, रिफ्लेक्टर और एंटी-स्किड पैडल जैसे फीचर्स इन्हें और भी सुरक्षित और आरामदायक बनाते हैं।
H4 और H7+ की खास खूबियां
H4 मॉडल छोटे शहरों के निवासियों के लिए तैयार किया गया है। यह सालाना लगभग 40,000 रुपये तक का ट्रैवल खर्च बचाने में मदद करता है और इसमें यूनिसेक्स फ्रेम दिया गया है, जो हर राइडर के लिए उपयुक्त है। दूसरी ओर H7+ खासतौर पर शहरी यात्रियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह पारंपरिक वाहनों की तुलना में हर साल लगभग 800 किलोग्राम तक CO2 उत्सर्जन को कम करता है। इसमें बेहतर ग्रिप के लिए MTB टायर्स और अलग-अलग इलाकों में स्मूद राइडिंग के लिए फ्रंट सस्पेंशन शामिल है।
इसे भी पढ़ें- Mahindra Thar हुई 1.35 लाख तक सस्ती, खरीदने से पहले देखें नई कीमत
पावर और परफॉर्मेंस
दोनों ही इलेक्ट्रिक साइकिलें 250W BLDC मोटर से लैस हैं, जिनकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है। साथ ही ये IP67 रेटिंग के साथ आती हैं, यानी ये डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस में सक्षम हैं।