हर्षित राणा के सेलेक्शन भड़का दिग्गज, बोले– गंभीर की टीम में टैलेंट नहीं, चमचागिरी चल रही है

नई दिल्ली: टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी20 टीमों का ऐलान हो चुका है। इस बार चयन सूची में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है युवा तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा के नाम की, जिन्हें दोनों फॉर्मेट की टीम में शामिल किया गया है। लेकिन इस चयन ने भारतीय क्रिकेट जगत में बहस छेड़ दी है। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने इस फैसले पर नाराज़गी जताते हुए सीधे हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल उठा दिए हैं।

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि टीम में लगातार हो रहे बदलावों से खिलाड़ियों का मनोबल कमजोर हो रहा है। उन्होंने कहा, “कभी यशस्वी जायसवाल को मौका मिलता है, तो अगले ही दिन उन्हें बाहर कर दिया जाता है। ऐसे सेलेक्शन से खिलाड़ी खुद नहीं जानते कि उनका भविष्य क्या है।” श्रीकांत ने सेलेक्शन कमेटी और टीम मैनेजमेंट दोनों पर तंज कसते हुए कहा कि “अब तो ऐसा लगता है कि टीम इंडिया में सिर्फ एक परमानेंट खिलाड़ी है – हर्षित राणा।”

उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर हर्षित राणा को इतना विशेष क्यों माना जा रहा है? “ऐसे खिलाड़ी, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। लेकिन कुछ ऐसे नाम हैं जिन्हें बिना किसी ठोस वजह के टीम में जगह मिल रही है,” श्रीकांत ने जोड़ा। उन्होंने आगे कहा कि अगर टीम इंडिया को 2027 वर्ल्ड कप जीतना है, तो उसे अभी से सही दिशा में टीम तैयार करनी चाहिए, न कि प्रयोगों के ज़रिए खिलाड़ियों को उलझाना चाहिए।

गंभीर की कोचिंग को लेकर भी श्रीकांत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अगर हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी टीम में बने रहना चाहते हैं, तो उन्हें बस हेड कोच की हां में हां मिलानी होगी। ऐसा लगता है कि सेलेक्शन अब प्रदर्शन से ज़्यादा नज़दीकियों पर निर्भर है।”

हर्षित राणा ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट और IPL में अच्छे प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था। हालांकि, उन्हें पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है, इसलिए श्रीकांत की आलोचना इस बात पर केंद्रित है कि क्या यह चयन प्रदर्शन के आधार पर हुआ या किसी प्रभाव के चलते।

Leave a Comment