WC की पहली हार के बाद हरमनप्रीत कौर का फूटा गुस्सा, बोलीं– टॉप ऑर्डर ने नहीं निभाई जिम्मेदारी

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर साफ तौर पर नाराज नजर आईं। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने टीम के टॉप ऑर्डर पर जमकर भड़ास निकाली। हरमन ने माना कि शुरुआती बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी नहीं ली, जिसकी वजह से भारत मैच से हाथ धो बैठा।

हरमनप्रीत ने कहा कि बल्लेबाजी के दौरान टीम लगातार विकेट गंवाती रही और इस कारण बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ मैचों से यही पैटर्न चल रहा है टॉप ऑर्डर जल्दी आउट हो जाता है और फिर नीचे के बल्लेबाजों को डैमेज कंट्रोल करना पड़ता है। कप्तान ने माना कि टीम को अब बैठकर बात करनी होगी और यह तय करना होगा कि आखिर बोर्ड पर ठोस स्कोर कैसे खड़ा किया जाए।

इस मैच में ऋचा घोष ने शानदार 94 रन की पारी खेली, लेकिन उनका यह दमदार प्रदर्शन भी टीम को जीत नहीं दिला सका। यह पारी वुमेंस वनडे क्रिकेट इतिहास में 8वें या उससे नीचे नंबर पर खेली गई सबसे बड़ी पारियों में से एक रही। हरमनप्रीत ने ऋचा की तारीफ करते हुए कहा, “वो हमेशा मैच की दिशा पलट सकती हैं। जिस तरह उन्होंने बल्लेबाजी की, वह प्रेरणादायक थी। उम्मीद है कि वह आने वाले मैचों में भी इसी फॉर्म को बनाए रखेंगी।”

दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका ने जबरदस्त वापसी करते हुए 7 गेंदें और 3 विकेट शेष रहते यह मैच अपने नाम किया। हरमन ने विरोधी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि “क्लो और डी क्लार्क ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने दिखाया कि पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी थी और उन्होंने अपने मौके का पूरा फायदा उठाया।”

हरमनप्रीत का ये बयान साफ करता है कि टीम इंडिया अब आत्ममंथन के दौर से गुजर रही है। भले ही यह हार निराशाजनक रही हो, लेकिन कप्तान का मानना है कि टूर्नामेंट अभी लंबा है और आने वाले मैचों में टीम खुद को बेहतर साबित करेगी।

Leave a Comment