सुपर-4 से पहले चमके हार्दिक पांड्या, खास मेडल पाकर खुद असिस्टेंट को लौटाया

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में भारत ने ओमान को 21 रनों से हराकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 188 रनों का स्कोर बनाया, वहीं ओमान की टीम केवल 167 रनों पर ऑल आउट हो गई। अब टीम इंडिया का पहला सुपर-4 मुकाबला 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला है।

हार्दिक पांड्या को ओमान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह अवॉर्ड उन्हें असिस्टेंट दयानंद गरानी ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहनाया। दयानंद ने कहा, “सबकी शान और मान हार्दिक को यह मेडल जाता है।” हार्दिक ने मेडल पाकर टीम की मेहनत और सहयोग की सराहना की और इसे असिस्टेंट को सौंप दिया, ताकि फील्डिंग में टीम की मेहनत भी याद रहे।

ओमान के खिलाफ मैच में हार्दिक ने न केवल बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी और फील्डिंग में भी अहम योगदान दिया। नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े हुए हार्दिक रन लेने के दौरान अनोखे तरीके से रन आउट हो गए, लेकिन उन्होंने मैच में चार ओवर गेंदबाजी करते हुए एक विकेट चटकाया और केवल 26 रन दिए।

फील्डिंग में हार्दिक ने असली कमाल दिखाया। आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा जब अच्छी बैटिंग कर रहे थे, हार्दिक ने हर्षित राणा की गेंद पर आमिर का शानदार कैच पकड़ा। आमिर उस समय 64 रन पर खेल रहे थे और यह कैच मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। इसके बाद ओमान की टीम बिखर गई और निर्धारित स्कोर से कम रन ही बना पाई।

हार्दिक का समर्पण और टीम की सामूहिक मेहनत भारत को सुपर-4 में ले गई है। टीम के लिए यह जीत आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही और अब सभी की नजरें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर टिक गई हैं।

Leave a Comment