नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एशिया कप 2025 के फाइनल में खेलते नहीं नजर आए थे। श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में भी उन्होंने सिर्फ एक ओवर ही फेंका और फिर मैदान से बाहर हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक क्वाड्रिसेप्स इंजरी (जांघ और घुटने के बीच) से जूझ रहे थे। इस बारे में कमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री ने भी जानकारी दी थी।
इस इंजरी की वजह से हार्दिक पंड्या फाइनल मैच में नहीं खेल पाए और उनकी जगह शिवम दुबे ने टीम इंडिया के लिए जिम्मेदारी संभाली। चिकित्सकों के अनुसार, ऐसी इंजरी में लगभग चार हफ्ते का रिकवरी टाइम लगता है, जिससे संभावना है कि हार्दिक 19 से 25 अक्टूबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रह सकते हैं। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि बीसीसीआई के स्क्वाड ऐलान के बाद ही होगी।
अगर हार्दिक वनडे सीरीज से बाहर रहते हैं, तो टी20 सीरीज में वह टीम इंडिया के साथ लौट सकते हैं। भारत की टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पांच मैचों की होगी। वहीं, वनडे में हार्दिक की गैरमौजूदगी में पेस ऑलराउंडर की भूमिका किसको मिलेगी, इस पर भी सबकी नजरें टिक गई हैं।
शिवम दुबे एक संभावित विकल्प बन सकते हैं। एशिया कप फाइनल में शिवम ने हार्दिक की गैरमौजूदगी में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने नई गेंद से ओवर फेंके और बल्लेबाजी में तिलक वर्मा के साथ टीम के लिए जीत दिलाई। अब वनडे सीरीज में भी उन्हें पेस ऑलराउंडर की जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि, दुबे को गेंदबाजी में काफी मेहनत करनी होगी।
शिवम दुबे के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था, और अब तक सिर्फ चार वनडे मैच खेल पाए हैं। चार मैचों में उन्होंने 43 रन बनाए और एक विकेट लिया है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 41 मैचों में 18 विकेट और 581 रन दर्ज हैं।
अब सवाल यह है कि टीम मैनेजमेंट और कप्तान टी20 के बाद वनडे में भी शिवम पर भरोसा जताएंगे या नहीं। बीसीसीआई के ऑस्ट्रेलिया दौरे के स्क्वाड ऐलान के साथ ही इस पर साफ तस्वीर सामने आएगी।