GST 2.0: Volkswagen Virtus की कीमत घटी, देखें फीचर्स और नई रेट लिस्ट

Volkswagen Virtus Price Cuts. जब से मोदी सरकार ने जीएसटी 2.0 के तहत बदलाव किया गया है। तो वही मार्केट में ऐसी सस्ती से लेकर लग्जरी गाड़ियों की कीमतें घट गई है। Volkswagen कंपनी ने भी अपनी गाड़ियों पर कीमतों के कटौती का फायदा देना ग्राहकों को शुरू कर दिया है। कंपनी की लक्जरी सेडान Volkswagen Virtus पर तगड़ी बचत हो रही है।

Volkswagen Virtus की नई कीमतें

आप को बता दें कि Volkswagen India ने GST 2.0 लागू होने के बाद अपने कारों की नई रेट लिस्ट जारी कर दी हैं। जिसमें लग्जरी सेडान Virtus को खरीदने पर 66,900 रुपये तक की बचत हो रही है। जिससे इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब 10.44 लाख हो गई है।

ये भी पढ़े-Sony Xperia 1 VI: 16GB RAM, 512GB स्टोरेज और 4K HDR डिस्प्ले, प्रोफेशनल फोटो के लिए!

जानिए नए GST स्लैब से कारों पर असर

सरकार ने नई GST 2.0 पॉलिसी में छोटे पेट्रोल और CNG कारों पर टैक्स 18% तक कर दिया है, जिससे इस कैटेगरी कार का इंजन 1200cc तक और लंबाई 4 मीटर से कम होनी चहिए। तो वही डीजल कारों के लिए भी यही नियम है, लेकिन उनकी कैपेसिटी 1500cc तक रखी गई है। सरकार ने वहीं, मिड-साइज और लग्जरी कारों के लिए GST दर 40% तय की गई है।

यहां पर पहले इन पर 28% GST और 22% सेस यानी कुल 50% टैक्स लगता था। अब यहां पर 10% टैक्स की राहत मिली है। यह वजह है कि देश के कई कारों पर कीमत में कटौती की गई है।

Volkswagen Virtus  इंजन और परफॉर्मेंस

कंपनी ने Volkswagen Virtus में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें पहला-1.0L TSI तीन सिलेंडर वाला 999cc इंजन है और दूसरा-1.5L TSI EVO चार सिलेंडर वाला 1498cc इंजन है, तो वही इन इंजनों के साथ कार में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन का विकल्प  दिया गया है।

ये भी पढ़े-iPhone 17 Pro Max छोड़िए, इतनी कीमत में मिलेंगी ये शानदार बाइक्स

Volkswagen Virtus फीचर्स

इस Virtus में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके साथ वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वेंटिलेटेड लेदर सीट्स जैसे खास फीचर्स मिलते हैं, तो वही सेफ्टी के मामले में 6 एयरबैग्स, ESC, रिवर्सिंग कैमरा और LED हेडलैंप्स दिए गए हैं। बता दें कि  ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है।

Leave a Comment