सरकार ला रही है नया सिस्टम, क्या बेकार हो जाएगा आपका पैन कार्ड, जानें

भारत सरकार अब पैन कार्ड को पूरी तरह डिजिटल और आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। इनकम टैक्स विभाग ने ‘PAN 2.0’ नामक एक नए सिस्टम को लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए आईटी कंपनी LTIMindtree को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो आने वाले 18 महीनों में इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगी। सरकार का दावा है कि यह बदलाव देश की टैक्स सेवाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा।

इसे भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव का दिल छू लेने वाला खुलासा, बोले- काश मुझे भी इस दिग्गज की कप्तानी में खेलने का मौका मिलता

कब से लागू होगा नया PAN 2.0 सिस्टम?

आयकर विभाग ने संसद में बताया कि PAN 2.0 के लिए LTIMindtree को टेंडर दे दिया गया है। यह टेंडर करीब 792 करोड़ रुपये का है। सरकार के मुताबिक, टेंडर मिलने के बाद कंपनी को प्रोजेक्ट लागू करने के लिए 18 महीने का समय दिया गया है। इसका मतलब है कि आने वाले डेढ़ साल में देशभर में नया PAN 2.0 सिस्टम पूरी तरह शुरू हो जाएगा।

क्या बदल जाएगा PAN 2.0 के आने से?

नए PAN 2.0 सिस्टम का मुख्य उद्देश्य टैक्स प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और तेज बनाना है। अभी टैक्स से जुड़ी सर्विस पाने के लिए लोगों को e-Filing Portal, UTIITSL और Protean e-Gov जैसे तीन अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जाना पड़ता है। लेकिन PAN 2.0 इन सभी सेवाओं को एक सिंगल डिजिटल पोर्टल पर इंटीग्रेट कर देगा। इससे यूजर्स को टैक्स से जुड़ी हर सुविधा एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगी और आवेदन से लेकर सुधार तक का पूरा प्रोसेस आसान हो जाएगा।

वन स्टॉप सॉल्यूशन बनेगा PAN 2.0

सरकार का कहना है कि PAN 2.0 टैक्स से जुड़ी सभी सेवाओं के लिए ‘वन स्टॉप सॉल्यूशन’ बनेगा। इसके तहत टैक्स डिडक्शन, TAN (टैक्स कलेक्शन अकाउंट नंबर), पैन कार्ड अलॉटमेंट, करेक्शन, आधार-पैन लिंकिंग, और पैन री-इश्यू जैसी सभी प्रक्रियाएं एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी। यह सिस्टम पूरी तरह पेपरलेस और ऑटोमेटेड होगा। पैन का आवंटन, अपडेट या सुधार निशुल्क होगा और ई-पैन सीधे यूजर की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।

कौन संभालेगा PAN 2.0 का संचालन?

इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी LTIMindtree कंपनी को दी गई है, जो देश की प्रमुख आईटी कंपनियों में से एक है। यह कंपनी PAN और TAN से जुड़े सभी डिजिटल सर्विस प्लेटफॉर्म को डिज़ाइन, डिवेलप और मेंटेन करेगी। यह प्रोजेक्ट सरकार और आम जनता दोनों के लिए टैक्स प्रबंधन को ज्यादा आसान और पारदर्शी बनाएगा।

इसे भी पढ़ें- School Holiday List October 2025: छात्रों की बल्ले-बल्ले! इस महीने इतने दिनों तक स्कूल रहेंगे बंद

क्या बेकार हो जाएगा पुराना पैन कार्ड?

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि PAN 2.0 के लागू होने के बाद पुराने पैन कार्ड बेकार नहीं होंगे। किसी को नए पैन कार्ड के लिए दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। पुराना पैन कार्ड पहले की तरह मान्य रहेगा, लेकिन उसकी सारी सेवाएं अब नए PAN 2.0 प्लेटफॉर्म के जरिए संचालित होंगी। इससे न केवल सिस्टम तेज और सरल होगा बल्कि करदाताओं को भी बेहतर अनुभव मिलेगा।

Leave a Comment