फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में इस बार गूगल के प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त छूट दी जा रही है। खासकर गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड (Google Pixel 9 Pro Fold), जिसे कंपनी ने लॉन्चिंग के समय 1,72,999 रुपये में पेश किया था, अब भारी कटौती के बाद मात्र 99,999 रुपये में मिल रहा है। यह पहली बार है जब गूगल का फोल्डेबल फोन भारत में 1 लाख रुपये से कम दाम में उपलब्ध हुआ है।
इसे भी पढ़ें- Realme 14 Pro 5G पर ₹4200 का डिस्काउंट, कीमत अब सिर्फ ₹21,799
अब इतना सस्ता मिलेगा Google Pixel 9 Pro Fold
गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की लॉन्च कीमत 1,72,999 रुपये थी। हाल ही में इसे 1,61,999 रुपये तक बेचा जा रहा था। लेकिन अब फ्लिपकार्ट की इस सेल के दौरान इसकी कीमत घटाकर 99,999 रुपये कर दी गई है। यानी ग्राहक इसे लॉन्च प्राइस से पूरे 73,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं।
दमदार डिस्प्ले और शानदार डिजाइन
पिक्सल 9 प्रो फोल्ड में 8 इंच का LTPO OLED सुपर एक्टुअल फ्लेक्स फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ 6.3 इंच का OLED कवर डिस्प्ले भी मिलता है। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करते हैं। फोन में Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
लेटेस्ट Tensor G4 चिपसेट और AI फीचर्स
गूगल ने इस डिवाइस को अपने लेटेस्ट Tensor G4 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। इसमें 16GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। फोन Gemini AI पर आधारित कई फीचर्स जैसे Magic Eraser, Best Take, Photo Unblur और Night Sight सपोर्ट करता है, जो फोटोग्राफी अनुभव को और बेहतर बनाते हैं।
ट्रिपल कैमरा सेटअप और ड्यूल सेल्फी लेंस
इस फोल्डेबल फोन में पीछे की ओर 48MP वाइड एंगल, 10.5MP अल्ट्रा वाइड और 10.8MP टेलीफोटो कैमरा मौजूद है। यह 5X ऑप्टिकल और 20X सुपर रेजॉल्यूशन जूम को सपोर्ट करता है। वहीं कवर डिस्प्ले और मेन डिस्प्ले दोनों पर 10MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- iPhone 16 Pro Max अब बेहद कम कीमत में, मौका न चूकें
बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट
गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड में 4,650mAh की बैटरी दी गई है। यह 45W वायर्ड चार्जिंग और Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन Android 14 पर रन करता है और इसमें सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दोनों दिए गए हैं।