मिडिल क्लास परिवारों के लिए खुशखबरी, Maruti Brezza SUV हुई सस्ती, देखें नई कीमतें

भारत में 22 सितंबर 2025 से लागू हुई GST कटौती का असर अब मारुति सुजुकी की सबसे लोकप्रिय SUV ब्रेजा पर भी नजर आ रहा है। कंपनी ने अपने अलग-अलग वेरिएंट की अपडेटेड प्राइस लिस्ट जारी की है, जिसमें ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा। नई दरों के लागू होने के बाद ब्रेजा पहले से करीब 3.5 प्रतिशत तक सस्ती हो गई है।

इसे भी पढ़ें- OriginOS 6 ग्लोबल लॉन्च, भारत में Vivo और iQOO यूजर्स को मिलेगा नया अनुभव

Maruti Brezza की पुरानी और नई कीमतों की तुलना

कंपनी ने पेट्रोल मैनुअल, पेट्रोल ऑटोमैटिक और CNG वेरिएंट्स की नई कीमतें जारी की हैं। उदाहरण के तौर पर ब्रेजा का LXI पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट अब 8,39,100 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 8,69,000 रुपये थी। इसी तरह VXI, ZXI और ZXI Plus वेरिएंट्स की कीमतों में भी 30 से 43 हजार रुपये तक की गिरावट आई है। सबसे ज्यादा फायदा ZXI Plus पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरिएंट में देखने को मिला है, जिसकी कीमत में 48,200 रुपये तक की कमी आई है।

नई GST दरें और उनका असर

GST काउंसिल ने हाल ही में पैसेंजर वाहनों पर टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव किया है। इसके तहत 1,200cc तक के पेट्रोल इंजन और 1,500cc तक के डीजल इंजन वाली गाड़ियों, जिनकी लंबाई 4 मीटर तक है, पर अब 18% टैक्स लगाया जाएगा। पहले इन पर टैक्स ज्यादा था। यही वजह है कि ब्रेजा जैसी कॉम्पैक्ट SUV पर ग्राहकों को सीधा फायदा मिल रहा है।

ग्राहकों को क्या मिलेगा फायदा

नई कीमतों से अब ब्रेजा मिडिल क्लास परिवारों के लिए पहले से अधिक किफायती हो गई है। SUV सेगमेंट में यह पहले से ही बेस्ट सेलिंग मॉडल है और अब इसकी कीमतों में कमी आने से यह और भी ज्यादा आकर्षक ऑप्शन बन गई है।

इसे भी पढ़ें- Honda Activa 6G Vs TVS Jupiter 110: दोनों में कौन सा स्कूटर है बढ़िया, जानें पूरी जानकारी

फेस्टिव सीजन में बिक्री पर असर

नई कीमतें 22 सितंबर से लागू हो गई हैं, जो नवरात्रि जैसे बड़े फेस्टिव सीजन से ठीक पहले का समय है। ऐसे में उम्मीद है कि SUV की डिमांड में जबरदस्त उछाल आएगा। मारुति को भरोसा है कि इस प्राइस कट के बाद ब्रेजा की बिक्री में और तेजी देखी जाएगी।

Leave a Comment