SBI Home Loan Update: अगर आप भी एसबीआई बैंक के ग्राहक है, जिससे होम लोन और कार लोन लेने जा रहे हैं, तो EMI में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को नवरात्रि से पहले बड़ी राहत दी है। बैंक ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) को रिवाइज किया है, लेकिन इसमें न तो कोई बढ़ोतरी की गई है और न ही कटौती। इसका सीधा असर यह होगा कि फिलहाल ग्राहकों की होम लोन और कार लोन की EMI में कोई बदलाव नहीं होगा। बैंक की नई दरें 15 सितंबर से लागू हो चुकी हैं।
बता दें कि खासकर फैस्टिल के मौके पर लोग घर या कार को खरीदते हैं, जिससे अगर आप एसबीआई को चुनते हैं। तो राहत मिलने वाली है। बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) को रिवाइज किया है, जिसकी जानकारी आप आगे जान सकते हैं।
ये भी पढ़ें-कम बजट में दमदार परफॉर्मेंस: ये हैं देश की Top 5 Diesel SUV, देखें लिस्ट
SBI की नई MCLR दरें
- ओवरनाइट और 1 महीने की MCLR – 7.90%
- तीन महीने की MCLR – 8.30%
- छह महीने की MCLR – 8.65%
- एक साल की MCLR – 8.75%
- दो साल की MCLR – 8.80%
- तीन साल की MCLR – 8.85%
क्या होगा फायदा?
SBI के इस फैसले का मतलब है कि आपके होम लोन और कार लोन की EMI में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। जो लोग नया लोन लेने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह अच्छा समय हो सकता है, क्योंकि ब्याज दरें फिलहाल स्थिर बनी हुई हैं। साथ ही, जो ग्राहक टॉप-अप लोन लेना चाहते हैं, तो राहत मिलेगी।
होम लोन प्रोसेसिंग फीस
SBI अपने ग्राहकों से होम लोन प्रोसेसिंग पर 0.35% फीस लेता है (GST अलग से)। इसमें न्यूनतम शुल्क 2,000 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये तक तय है। अगर इस तरह के लोन आवेदन करने जा रहे हैं, तो बैंक से संपर्क करें यहां पर होम और कार लोन की जानकारी मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें-Mahindra XUV 3XO : कम बजट में लक्जरी फीचर कार और देगी 5 स्टार सेफ्टी फीचर, जाने इसकी फुल रिव्यू
लोन पर CIBIL स्कोर का असर
लोन लेने के लिए केवल ब्याज दर ही नहीं, बल्कि CIBIL स्कोर भी अहम होता है। जिससे CIBIL एक क्रेडिट जानकारी कंपनी है, जो आपका क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री बताती है। आप स्कोर जितना बेहतर होगा, उतने कम ब्याज दर पर लोन मिलने की संभावना ज्यादा होगी। आमतौर पर बैंक 750 से उपर का CIBIL स्कोर अच्छा मानतीं है।