7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को इस समय महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief-DR) बढ़ने का इंतजार चल रहा है, जिससे खबरों में खास जानकारी आई है। मोदी सरकार महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 3% की बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है। अगर यह फैसला होता है तो मौजूदा 55% DA बढ़कर 58% हो जाएगा। इसका सीधा फायदा देशभर के करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा। हालांकि यह ऐलान कब होगा इसकी जानकारी जल्द ही आ सकती है।
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स की इस बार की दिवाली और भी खास हो सकती है। सरकार जल्द ही डीए का ऐलान कर सकती है। इसकी मांग काफी समय से चल रही है।
ये भी पढ़ें-कम बजट में दमदार परफॉर्मेंस: ये हैं देश की Top 5 Diesel SUV, देखें लिस्ट
कब होता है DA रिवीजन
दरअसल आप को बता दें कि केंद्र सरकार महंगाई भत्ते की समीक्षा साल में दो बार करती है। जिससे जनवरी से जून की अवधि के लिए पहला रिवीजन होता है।जुलाई से दिसंबर की अवधि के लिए दूसरा रिवीजन लागू होता है। आप को याद दिला दें कि मार्च 2025 में सरकार ने जनवरी-जून पीरियड के लिए DA में 2% की बढ़ोतरी की थी, जिससे यह 53% से बढ़कर 55% हो गया। अब जुलाई-दिसंबर पीरियड के लिए 3% की बढ़ोतरी पर चर्चा तेज है।
कब हो सकता है ऐलान?
सरकार की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन पिछले कई सालों के रुटीन को देखें, तो त्योहारों से पहले यानी नवरात्रि के बाद और दिवाली से पहले सरकार इस तरह का फैसला करती है। इस बार भी उम्मीद है कि दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को यह तोहफा मिल सकता है।
कितना होगा फायदा?
महंगाई भत्ता सीधे तौर पर बेसिक सैलरी या पेंशन पर लागू होता है। जिससे कर्मचारियों के लिए यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹18,000 है, तो फिलहाल उसे ₹9,900 DA मिल रहा है और कुल सैलरी ₹27,900 बनती है। 58% होने पर DA ₹10,440 होगा और कुल सैलरी ₹28,440 हो जाएगी। यानी कुल ₹540 की बढ़ोतरी मिलेगी।
ये भी पढ़ें-Asia Cup 2025: PCB का बायकॉट ड्रामा निकला फेल, ICC के आगे झुका पाकिस्तान क्रिकेट
तो वही पेंशनर्स के लिए, अगर किसी पेंशनर की बेसिक पेंशन ₹9,000 है, तो मौजूदा 55% पर उसे ₹4,950 महंगाई भत्ता मिल रहा है। यानी कुल पेंशन ₹13,950 होती है। अगर DA 58% हुआ तो महंगाई भत्ता ₹5,220 हो जाएगा। यानी कुल पेंशन ₹14,220 होगी। सीधे-सीधे ₹270 का फायदा मिलेगा।