E-Shram Card Holders Update: केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए काफी सारी सरकारी स्कीम को संचालित किया जा रहा है। इसमें पीएम किसान योजना, पीएम जनधन योजना, पीएम अरोग्य, आयुष्मान कार्ड योजना आदि पॉपुलर योजनाएं शामिल हैं। इसके साथ में सरकार मजदूरों और असंगठिक क्षेत्र में काम करने वालों को हर महीने पेंशन के लिए पीएम ई-श्रम योजना को चला रही है। इस योजना के तहत मजदूरों को हर महीने पेंशन प्रदान की जा रही है।
अगर आप असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बता दें सरकार अब पीएम श्रम योगी मानधन योजना के तहत 60 साल की आयु के बाद ई-श्रम कार्डधारकों को हर महीने 3000 रुपए पेंशन देगी।
इसे भी पढ़ें: OTT, फ्री डेटा और गेमिंग, Jio के ये प्रीपेड प्लान्स बना देंगे हर दिन मजेदार!
जानें कौन हैं योजना के लिए पात्र
श्रम मंत्रालय के नए नियमों के अनुसार, बता दें बलिया जिले में तकरीबन 4.5 लाख मजदूर योजना के लिए पात्र हैं। ये सभी 18 से 40 वर्ष की साल के बीच हैं और उन्होंने ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है। बहरहाल जिले में कुल 11.75 लाख ई-श्रम कार्डधारक हैं। नियम के मुताबिक, सभी को पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलेगा। सिर्फ उन्हीं लोगों को पेंशन का लाभ मिलेगा, जिन्होंने तय आयु सीमा में ई-श्रम कार्ड बनवाया है।
सरकार ने कार्डधारकों को भेजा मैसेज
बता दें अब सरकार के द्वारा ई-श्रम कार्डधारकों को मोबाइल पर मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिससे वह योजना से जुड़ सकें। अगर किसी ने अभी तक ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है, तो वह जनसेवा केंद्र या श्रम विभाग के कार्यालय में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Tata Safari Car: मचा रही मार्केट में केहर, जाने खरीदने पे क्या मिलता खास
मजदूरों का भविष्य होगा सुरक्षित
जानकारी के लिए बता दें सरकार का ई-श्रम योजना को लेकर उद्देश्य है, कि असंगठित क्षेत्र के काम करने वालों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे उनके पास पहुंचाना है। इसके लिए सरकार के जरिए एक डिजिटल डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। इस योजना के जरिए न सिर्फ पेंशन मिलेगी बल्कि लोगों को समय-समय पर आर्थिक मदद, दुर्घटना बीमा और आयुष्मान भारत योजना जैसी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
जानकारी के मुताबिक सरकार ई-श्रम योजना के तहत रजिस्टर्ड मजदूरों को DBT के द्वारा पैसा सीधे बैंक खाते में भेजेगी। वहीं नियम के मुताबिक, 60 साल से ज्यादा आयु के लोगों को हर महीने 3000 रुपए की पेंशन प्रदान करेगी, जिसके बाद लोगों को बुढ़ापे में आर्थिक मिल सकेगी।