कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए बहुत ही सुखद खबर आई है। कार मार्केट में लग्जरी ब्रांड ऑडी (Audi ) ने अपने ग्राहकों को बड़ी दी है। कंपनी ने ऐसी कई गाड़ियों के वेरिएंट पर कीमतों में भारी कटौती की है। कंपनी ने नई कीमतों की लिस्ट जारी भी की है। ऑडी की लग्जरी कारों और एसयूवी पर ग्राहकों को 2.60 लाख रुपए से लेकर 7.80 लाख रुपए तक का फायदा मिल रहा है। ऐसे लोग जो काफी समय से कंपनी की कारों पर कीमत में कटौती का इंतजार कर रहे थे तो यह बड़ा मौका है।
केन्द्र सरकार को द्धारा हाल ही में किए गए फैसले से कारों की कीमतों में भारी कटौती हो गई है। इसका फायदा समय रहते ग्राहक उठा सकते हैं। तो वही कार मार्केट में लक्जरी कार कंपनी ऑडी ने कई कारों के कीमतें कम करके जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें-अब एक ही ऐप से रिजर्वेशन से प्लेटफॉर्म टिकट तक करें बुक, जानें क्या है RailOne App
कौन सी कार कितनी हुई सस्ती
जीएसटी दरों में हाल में हुई कटौती के ऐलान के बाद कंपनी ने कस्टमर्स को तोहफा देते हुए अपने पोर्टफोलियों में मौजूद कार के कीमतों में संशोधन कर दिया है, जिसकी लिस्ट भी जारी कर दी है, ग्रहाक यहां पर अपने पंसद के अनुसार कार को खरीद सकते हैं। यहां पर ऑडी के किस कार पर कीमत घट गईं है यह जानकारी दी गई है।
मॉडल GST 2.0 से पहले की कीमत GST 2.0 के बाद नई कीमत कितनी सस्ती हुई
Audi Q3 ₹4,61,4,000 ₹4,30,7,000 ₹3,07,000
Audi A4 ₹4,88,9,000 ₹4,62,5,000 ₹2,64,000
Audi Q7 ₹92,29,000 ₹86,14,000 ₹6,15,000
Audi Q5 ₹68,30,000 ₹63,75,000 ₹4,55,000
Audi A6 ₹67,38,000 ₹63,74,000 ₹3,64,000
Audi Q8 ₹1,17,49,000 ₹1,09,66,000 ₹7,83,000
ये भी पढ़ें-Trump Tariffs on India: भारत ने ट्रंप टैरिफ का निकाला तोड़, अब 31 दिसंबर तक फ्री में मंगवा सकेंगे कपास
आमतौर पर लोग कोई कार को खरीदने के लिए ऑफर या फेस्टिवल का इंतजार करते है। जिससे देश में जीएसटी 2.0 लागू होने से Audi की गाड़ियां अब ज्यादा किफायती हो गई हैं, कई कंपनियों के लिए आगामी त्योहारी मौसम में कारों की सेल्स बढ़ सकती है। ग्राहक अपनी पसंदीदा कार की सटीक कीमत जानने के लिए Audi कंपनी के नजदीकी डीलरशिप पर जा सकते हैं। यहां पर आप को सभी जानकारी मिल जाएगी।