GST Cut on Mahindra Cars: GST स्लैब में बदलाव होने से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भूचाल आ गया है सभी लोग गाड़ियां खरीदने के लिए 22 सितंबर का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच Mahindra ने सभी को चौकाते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है। इस ऐलान में Mahindra ने 22 सितंबर का इंतजार न करते हुए अभी से गाड़ियों की कीमतों में कटौती कर दी है। कटौती होने के बाद Bolero, XUV700, Thar और Scorpio जैसी पॉपुलर गाड़ियों की कीमतें 1.56 लाख रुपए तक कम हो गई है।
दरअसल महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐलान करते हुए कहा कि सभी कंपनी 22 सिंतबर का इंजकार रहे हैं। लेकिन हमने कहा अभी महिंद्रा की सभी गाड़ियों पर जीएसटी का लाभ उठा सकते हैं। ये फायदा आपको 6 सितंबर से ही दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Money Saving Tips: भविष्य में बनना चाहते हैं अमीर? ज़रूर अपनाएं ये 5 सेविंग हैक्स
जानें किन गाड़ियों की कीमतों में हुई कटौती?
जानकारी के लिए बता दें महिंद्रा कंपनी ने पूरे ICE SUV पोर्टफोलियों की कीमतों में कटौती कर दी है। जिसके बाद Bolero और Bolero Neo जैसी पॉपुलर गाड़ियां 1.27 लाख रुपए तक कम हो गई है। बता दें XUV3XO के पेट्रोल वेरिएंट की 1.40 रुपए कीमत कम हो गई है। XUV3XO डीजल वेरिएंट की 1.56 लाख रुपए कीमत कम हो गई है। इसके साथ XUV700, Scorpio और Thar की कीमतों में 1 लाख डेढ़ लाख की कटौती हो गई है। कंपनी के द्वारा नई कीमतों में डिजिटल प्लेटफॉर्म में अपडेट कर दिया गया है। इसका अर्थ है ग्राहक सीधा साइट पर जाकर महिंद्रा की गाड़ी बुक सकते हैं।
Tata Motors का बड़ा ऐलान
जीएसटी में कटौती के बाद टाटा मोटर्स ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है। टाटा मोटर्स ने 1.55 लाख रुपए तक कटौती का ऐलान कर दिया है। बहरहाल टाटा की नई कीमतें 22 सितंबर से लागू हो जाएगी। लेकिन महिंद्रा ने ग्राहकों को 6 सितंबर से ही लाभ पहुंचाना शुरु कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: Hyundai Exter vs Tata Punch: किसे खरीदने में ज्यादा बुद्धिमानी, कम मेंटनेंस के साथ अधिक फायदा
जीएसटी स्लैब में क्या है बदलाव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में GST के न्यू स्लैक को पेश किया था। जिसके बाद देश में अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी होंगे। नए स्लैब के लागू होने के बाद गाड़ियों पर 40 फीसदी जीएसटी लगेगा। इस स्लैब के तहत 1200 सीसी वाली पेट्रोल कार और 1500 सीसी वाली डीजल कार पर 28 फीसदी के बजाय 18 फीसदी तक का जीएसटी लगेगा।