Gold Silver Price Today: बीते कुछ दिनों से सोना और चांदी लगातार नया रिकॉर्ड बना रहे थे। निवेशक और खरीदार दोनों ही सोने की तेज़ी से हैरान थे। लेकिन आज करवा चौथ से ठीक पहले आम लोगों को राहत की खबर मिली है। सोना और चांदी दोनों के दामों में हल्की गिरावट देखने को मिली है। खास बात यह है कि चांदी में सोने के मुकाबले ज्यादा कमी दर्ज की गई है।
इसे भी पढ़ें- EPFO Pension: कर्मचारियों की न्यूनतम पेंशन 2.5 गुना बढ़ेगी, इस दिन होगा फैसला
कल बना था ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड
सोने ने 8 अक्टूबर को इतिहास रच दिया था। एमसीएक्स में 10 ग्राम सोने की कीमत 1,22,000 रुपये के पार पहुंच गई थी। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत ने 4,000 डॉलर का स्तर पार कर नया रिकॉर्ड बनाया। हालांकि आज की शुरुआती ट्रेडिंग में सोना कुछ नीचे फिसल गया है, जिससे बाजार में थोड़ी स्थिरता देखने को मिली है।
Gold Price Today: जानें क्या है सोने का नया भाव
9 अक्टूबर को सुबह 10 बजे तक एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने की कीमत 1,23,093 रुपये दर्ज की गई। यह कल की तुलना में 116 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। ट्रेडिंग के दौरान सोने ने 1,22,111 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो और 1,23,197 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया।
इस गिरावट को निवेशकों ने एक ‘स्वस्थ सुधार’ के रूप में देखा है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिला था।
Silver Price Today: चांदी में ज्यादा गिरावट
चांदी में आज सोने की तुलना में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सुबह 10:10 बजे एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 1,48,680 रुपये प्रति किलो रही, जो कि कल से 1,175 रुपये कम है। आज चांदी ने 1,43,900 रुपये का लो और 1,48,750 रुपये का हाई रिकॉर्ड बनाया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी के दाम में हल्की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे घरेलू बाजार में इसका असर दिखा।
इन शहरों में कितनी है सोने-चांदी की कीमत
देश के कई बड़े शहरों में आज सोने और चांदी के दामों में अंतर देखने को मिला है। पटना में 10 ग्राम सोने की कीमत 1,22,850 रुपये रही, जो सबसे कम है। जबकि भोपाल और इंदौर में सोना सबसे महंगा 1,23,050 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।
चांदी की बात करें तो पटना में इसकी कीमत 1,48,710 रुपये प्रति किलो रही, जो सबसे कम है। वहीं भोपाल और इंदौर में चांदी का भाव 1,48,950 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़ें- केंद्र सरकार का तोहफा! DA में हुई इतनी ज्यादा बढ़ौतरी, कर्मचारियों में खुशी का माहौल
निवेशकों के लिए क्या है संकेत
सोने और चांदी की कीमतों में आई यह मामूली गिरावट निवेशकों के लिए एक संकेत हो सकता है कि बाजार अब ओवरबॉट ज़ोन से थोड़ा नीचे आ रहा है। विश्लेषकों का मानना है कि फेस्टिव सीजन और करवा चौथ जैसे त्योहारों में एक बार फिर डिमांड बढ़ने से कीमतें जल्द ही संभल सकती हैं।