Gold Silver Price Today: अगर सोना-चांदी खरीदने जा रहे हैं, तो यहां जानें ताजा कीमतें

Gold Silver Price Today: आज गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। अगर आप आज सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। बुधवार 22 अक्टूबर 2025 को सोने के दामों में 3,380 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी में 2,000 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है। त्योहार के मौके पर यह गिरावट ग्राहकों के लिए राहत लेकर आई है क्योंकि सोने और चांदी के दाम पिछले सप्ताह के मुकाबले काफी कम हुए हैं।

इसे भी पढ़ें- Xiaomi Mijia Smart Electric Blanket: नया स्मार्ट कंबल, जो खुद करेगा भंयकर सर्दी का मुकाबला!

आज के सोने के रेट (Gold Rate Today 22 October 2025)

आज 22 कैरेट सोने की कीमत 1,16,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है, जबकि 24 कैरेट सोना 1,27,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं 18 कैरेट सोने का भाव 95,550 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है।+966

दिल्ली, लखनऊ और जयपुर में आज 22 कैरेट सोने का रेट 1,16,750 रुपये है। इंदौर और भोपाल में 1,16,650 रुपये, जबकि मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और केरल के बाजारों में यह 1,16,600 रुपये पर चल रहा है। 24 कैरेट सोने की बात करें तो भोपाल और इंदौर में इसका रेट 1,27,250 रुपये, जबकि दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 1,27,350 रुपये है। मुंबई, हैदराबाद और बैंगलुरू में 1,27,200 रुपये और चेन्नई में 1,27,350 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है।

18 कैरेट सोने के रेट में भी कमी दर्ज की गई है। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 10 ग्राम 95,400 रुपये, भोपाल और इंदौर में 95,450 रुपये और चेन्नई में 98,000 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

आज की चांदी का रेट (Silver Rate Today 22 October 2025)

आज 1 किलो चांदी का रेट 1,62,000 रुपये दर्ज किया गया है। जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई और दिल्ली में यह रेट समान है। वहीं चेन्नई, मदुरै, विजयवाड़ा, विशाखापटनम, हैदराबाद और केरल में चांदी की कीमत 1,80,000 रुपये प्रति किलो चल रही है। भोपाल और इंदौर में भी चांदी 1,62,000 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रही है।

कैसे पहचानें सोने की शुद्धता?

सोने की शुद्धता की पहचान भारतीय मानक संगठन (ISO) द्वारा दिए गए हॉलमार्क से होती है। 24 कैरेट सोना 99.9% शुद्ध होता है जबकि 22 कैरेट में लगभग 91% सोना और 9% अन्य धातुएं जैसे तांबा, चांदी या जिंक मिलाई जाती हैं।

24 कैरेट सोने पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 अंक लिखा होता है। 24 कैरेट सोना पूरी तरह शुद्ध होता है लेकिन इससे आभूषण नहीं बनाए जा सकते, इसलिए ज्यादातर ज्वेलर्स 18, 20 या 22 कैरेट सोना बेचते हैं।

इसे भी पढ़ें- ₹20,000 से कम में धमाकेदार 5G फोन! Flipkart Diwali Sale में मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

चांदी पर हॉलमार्किंग का नया नियम

1 सितंबर 2025 से चांदी की ज्वेलरी पर भी हॉलमार्किंग का नियम लागू कर दिया गया है। हालांकि यह अनिवार्य नहीं है। बिना हॉलमार्क वाली चांदी भी खरीदी जा सकती है। हॉलमार्किंग के तहत अब प्रत्येक चांदी के गहने पर 6 अंकों का यूनिक HUID कोड होगा, जिससे उसकी शुद्धता और प्रामाणिकता की जानकारी तुरंत मिल जाएगी।

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने चांदी की शुद्धता के लिए 6 नए मानक तय किए हैं — 800, 835, 900, 925, 970 और 990। इनमें 925 या 9250 का मतलब है कि चांदी 92.5% शुद्ध है।

Leave a Comment