Gold-Silver Price Today: त्योहारों के सीजन में सोने-चांदी की खरीदारी हमेशा से शुभ मानी जाती है। लेकिन इस बार भाई दूज के मौके पर ग्राहकों के लिए डबल खुशखबरी आई है। बीते दिनों लगातार बढ़ रहे सोने के दामों में अब भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसी तरह चांदी के भाव में भी कमी आई है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत पूरे मध्य प्रदेश के सर्राफा बाजारों में 23 अक्टूबर 2025 से नए रेट लागू कर दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें- Mahindra Scorpio Classic खरीदना हुआ आसान, बस 5 लाख की डाउनपेमेंट पर ले जाए घर
सोने के भाव में भारी गिरावट
मध्य प्रदेश के सर्राफा बाजारों में 23 अक्टूबर को सोने की कीमतों में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई। Bankbazaar.com के अनुसार, आज 22 कैरेट सोने की प्रति ग्राम कीमत 11,715 रुपये दर्ज की गई है, जबकि एक दिन पहले यानी 22 अक्टूबर को यह 12,225 रुपये थी। यानी एक ग्राम सोने में करीब 510 रुपये की गिरावट आई है।
8 और 10 ग्राम सोने की नई कीमत
22 कैरेट सोने में 8 ग्राम की कीमत आज 93,720 रुपये है, जबकि बीते दिन यह 97,800 रुपये थी। इसी तरह 10 ग्राम सोने की कीमत अब 1,17,150 रुपये हो गई है, जो पहले 1,22,250 रुपये थी। यानी 10 ग्राम सोने पर लगभग 5,100 रुपये सस्ता हुआ है।
24 कैरेट सोना भी हुआ सस्ता
24 कैरेट सोने में भी गिरावट का रुझान देखने को मिला है। आज 1 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 12,301 रुपये है, जबकि कल यह 12,836 रुपये थी। इसी तरह 8 ग्राम की कीमत अब 98,408 रुपये और 10 ग्राम की कीमत 1,23,010 रुपये है, जो कल क्रमशः 1,02,688 रुपये और 1,28,360 रुपये थी।
चांदी के दामों में भी आई गिरावट
सोने की तरह चांदी भी आज सस्ती हो गई है। 23 अक्टूबर को 1 ग्राम चांदी की कीमत 180 रुपये है, जबकि एक दिन पहले यह 188 रुपये थी। यानी प्रति ग्राम 8 रुपये की गिरावट आई है। वहीं एक किलो चांदी की कीमत अब 1,80,000 रुपये है, जो 22 अक्टूबर को 1,88,000 रुपये थी।
इसे भी पढ़ें- Mahindra XUV 3XO गजब के फीचर्स के साथ लेटेस्ट तकनीकी और दमदार परफॉर्मेंस वाली इंजन ए
खरीदारी का बढ़िया मौका
त्योहारों के इस मौसम में जब सोना-चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई है तो यह ग्राहकों के लिए एक अच्छा अवसर बन गया है। निवेशक और आम उपभोक्ता दोनों ही इस मौके का फायदा उठा सकते हैं, क्योंकि आने वाले दिनों में कीमतों में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है।